सर्वधर्म यात्रा का स्वर्णकार सभा समिति ने भव्य स्वागत किया

53

हनुमानगढ़। रामनवमीं के पावन अवसर पर नगर में निकाली गई सर्वधर्म यात्रा का स्वर्णकार सभा समिति हनुमानगढ़ ने अध्यक्ष प्रमोद सोनी के नेतृत्व में टाउन महाराजा अग्रसेन चौक पर भव्य स्वागत किया। समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और उनके लिए ठंडा जल, जलजीरा तथा शरबत की व्यवस्था कर गर्मी से राहत पहुंचाई। शहर में रामनवमीं के उपलक्ष्य में निकाली गई यह विशाल यात्रा जब महाराजा अग्रसेन चौक पर पहुंची, तो वहां स्वर्णकार सभा समिति ने पूर्ण भक्ति भाव के साथ श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया। समिति के अध्यक्ष प्रमोद सोनी ने कहा कि भगवान श्रीराम के प्रति जनमानस की गहरी आस्था का विहंगम दृश्य पूरे शहर में देखने को मिला। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों में सहयोग करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है, और समिति ने अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए यात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुओं के लिए सेवा का भाव रखा। स्वागत कार्यक्रम में प्रमोद सोनी के साथ अनिल सोनी, महेश सोनी, जैकी सोनी, गुरदीप सिंह सोनी, मनीष सोनी, नवीन सोनी, मनोज सोनी, राजेश सोनी, राजू सोनी, विशाल मराठा, वंश, भीम मराठा, रामस्वरूप सोनी, हैप्पी सोनी, जगदीश सोनी और दीपक वधवा ने सेवा प्रदान की। इन सभी ने मिलकर यात्रियों को ठंडा पेय पदार्थ वितरित कर उनकी तपती दोपहर में राहत पहुंचाई और नगर में भाईचारे और एकता का संदेश दिया। समिति के अध्यक्ष प्रमोद सोनी ने कहा कि भगवान श्रीराम के आदर्श हमें एकजुट होकर समाज और राष्ट्र के कल्याण के लिए कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। ऐसी यात्राएं सामाजिक समरसता को मजबूत करती हैं और सनातन संस्कृति की गौरवशाली परंपराओं को जीवंत बनाए रखती हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।