संवाददाता शाहपुरा।आसींद सवाईभोज महंत श्री 1008 सुरेश दास जी महाराज ने धरना स्थल पहुँचकर विधायक जब्बर सिंह सांखला के समर्थन में धरने को संबोधित किया ओर आशीर्वाद प्रदान किया। पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कहा विधायक सांखला का धरना जिले में मिल का पत्थर साबित होगा। प्रदेश सरकार अपराध व भ्रष्टाचार में अव्वल पूर्व मंत्री गुर्जर। विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह तंवर ने बताया की क्षेत्रीय विधायक जब्बर सिंह सांखला के सानिध्य में आयोजित अनिश्चितकालीन धरने के पांचवे दिन पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर के सानिध्य में आयोजित हुआ । धरने में ग्राम पंचायत जगपुरा में पूर्व प्रधान चंद्रवीर सिंह राठौड़, दीपिका राजावत व दडावट के पूर्व सरपंच पुष्करराज कुमावत नेतृत्व में पंचायतवासी धरने के समर्थन में पहुंचे।पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि राज राजस्थान के सरकार ने पिछले 40 वर्षों का भ्रष्टाचार बेरोजगारी अपराध महिलाओं के साथ अत्याचार जैसी घटनाओं में रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इन सभी कामों में अव्वल बनकर रह गई है मंत्रियों के ऊपर चार सौ करोड़ नीट पेपर बेचने जैसे कई भ्रष्टाचार के आरोप लगे हुए हैं विधायक जबर सिंह सांखला का धरना जिले की राजनीति में मील का पत्थर साबित होगा। सरकार ने केवल बिजली के नाम पर जनता से डबल पैसे लूटने की होड़ मचा रखी है विधानसभा क्षेत्र आसींद व मांडल को जोड़ने वाली कई मुख्य सड़के है जो पिछले साढे 3 साल से खराब पड़ी है। डामरीकरण के नाम पर कुछ नही है। कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के बाद खुद एक समस्या बन गई है प्रदेश वासियों के लिये।पूर्व प्रधान चंद्रवीर सिंह ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक जबर सिंह सांखला ने जो जन समस्याओं हेतु अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है जो जनहित में सही है और उसका हम सभी ग्राम पंचायत जगपुरा वासी समर्थन करते हैं राज्य सरकार को एक तरफा ने चलकर 200 विधायकों को साथ लेकर कार्य करे नहीं तो आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता राज्य सरकार को सबक सिखाने के लिये तैयार है। पूर्व विधायक राम लाल गुर्जर ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक जब्बर सिंह सांखला द्वारा जो लगातार धरना दिया जा रहा है वो सही है जनहित की मांगे रखी गई है वह वर्तमान समय में अति आवश्यक है इसको राज्य सरकार अति शीघ्र डीएमफटी फंड से स्वीकृत करावे। क्षेत्रीय विधायक जब्बर सिंह सांखला ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार पक्षपात नहीं करें जिन सड़को की मांग है उन सड़कों पर भाजपा कांग्रेस एवं आमजन सभी चलेंगे केवल बीजेपी वाले ही नही। इस लिये क्षेत्रवासियों को इस मुख्य मांगों को अतिशीघ्र पूरा करें।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।