एनएच 754 के संघर्ष समिति ने सौंपा कलक्टर को ज्ञापन, खराबे का मुआवजा दिलाने की मांग

0
169

हनुमानगढ़। भारतामाला 754 के संघर्ष समिति हनुमानगढ़ के सदस्यों ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर एनएच 754 के से प्रभावित खेतों व खालों में मिट्टी से हुए नुकसान का सर्वे करवाने व मिट्टी उठवाने व शेष रहे अवार्ड जारी करवाने की मांग को लेकर अध्यक्ष दलीप छिम्पा व प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में भी बरसात का मौसम है और गत माह हुई बरसात के कारण निर्माणाधीन एनएच 754 के के आसपास किसानों के खेतों व खालों में मिट्टी भर जाने से बहुत नुकसान हुआ है। खड़ी फसल खराब हुई है। अध्यक्ष दलीप छिम्पा ने बताया कि उक्त खराबे की भरपाई को लेकर गत 4 अगस्त को एनएच अधिकारियों की हनुमानगढ़ तहसीलदार के समक्ष समझौता वार्ता हुई थी जिसमें किसानों से 7 दिन के भीतर प्रभावित किसानों के खेतों से व खालों से मिट्टी उठवा देने और नुकसान का सर्वे कर किसानों को उचित मुआवजा का भुगतान करने की बात हुई थी परन्तु 20 दिन बीत जाने के बाद भी आज दिन तक एक पैसे की कोई कार्यवाही नही हुई है और न ही खेतों से मिट्टी निकलवाने का कोई कार्य शुरू हुआ है। प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर बताया कि किसानों की मुख्य मांगों में प्रभावित किसानों के खेतों से मिट्टी निकलवाने, प्रभावित किसानों के खराबे का सर्वे करवाकर मुआवजा दिलवाने, कच्चे व पक्के खालों, पाईपों की साफ सफाई करवाने व शेष अवार्ड बार बार अवगत करवाने के बावजूद जारी नही होने व अवार्ड जारी करवाकर राशि को खातों में जमा करवाने की मांग की है। इस मौके पर अध्यक्ष दलीप छिम्पा, प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा, उग्रसैन भादू,, भंवरलाल, अशोक कुमार, सुरेश शर्मा व अन्य किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं