-सर्विस रोड़, अण्डरपास व खालों सहित अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग
हनुमानगढ़। 754 के संघर्ष समिति द्वारा बुधवार को जिला कलक्टर व उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर भारमाला प्रोजेक्ट में सर्विस रोड़, अण्डर पास व खालों सहित अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिये ज्ञापन सौंपा। संघर्ष समिति अध्यक्ष दलीप छिम्पा व प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि किसानों ने अपने वायदे के अनुसार एनएचआई को जमीन का कब्जा सुपुर्द कर दिया अब प्रशासन भी अपने वायदे अनुसार सर्विस रोड़, पानी निकासी के लिये खालों व अण्डरपास का सही साईज में निर्माण करवाने का वायदा पुर्ण करे। उन्होने बताया कि उक्त समस्याओं के बारे में किसानों ने बार बार ज्ञापन प्रशासन को दे चुके है परन्तु न ही प्रशासन व न ही एनएचआई किसानों को समस्याओं को गंभीर ले रहा इसलिये किसान मानसिक रूप से परेशानी का सामना कर रहे है। उन्होने कहा कि अगर उक्त समस्याओं का निराकरण नही होता है तो किसानों की शेष बची जमीन जर्जर हो जायेगी। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन वायदाखिलाफी करता है तो किसान एनएचआई भारतामाला का कार्य रूकवाने के लिये मजबूर होगे। इस मौके पर दलीप छिम्पा, सुरेन्द्र शर्मा, बीरबल दास, उग्रसैन भादू, सुरेन्द्र जाखड़, संदीप शर्मा, मोहन गोदारा, रामकिशन शर्मा, बनवारीलाल स्वामी व अन्य किसान मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।