हनुमानगढ़ । टाउन के जिला अस्पताल के आगे अनिश्चित धरने के पांचवें दिन आज एम्बुलेन्स यूनियन के सदस्यों ने धरना दिया । जिला अस्पताल बचाओ समिति के सदस्य गुरूद्वारा प्रेमनगर के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लो ने बताया टाउन स्थित जिला अस्पताल के स्थानांतरण को लेकर शहर की जागरुक नागरिकों द्वारा जिला अस्पताल बचाओ संघ समिति के बैनर तले धरना दिया जा रहा है । उन्होने कहा जब से हनुमानगढ़ जिला बना है तब से टाऊन को बर्बाद किया जा रहा है पहले यहा पर सभी सरकारी दफतर थे लेकिन जब जिला बना एक एक करके सभी सरकारी दफतर हनुमानगढ़ जंक्शन में ले गये तो टाऊन के लोगो को काफी पिड़ा हुई फिर भी टाऊन के निवासीयो धरये रखा अब जब टाऊन में के ही जिला अस्पताल बचा है उसे भी जंक्शन में स्फिट किया जा रहा है । धरने पर बैठे युनियन के सदस्यो ने कहा इन राजनेताओ से पूछा जाये क्या बऊन के लोग आप को वोट नही देते क्यो हमें बर्बाद किया जा रहा है दस जिला अस्पताल से सैकड़ो घरो कि राजी रोटी चलती है, उन्होने कहा अगर जिला अस्पताल जक्शन बाई पास पर जाता है तो टाऊन के लोग चुनावो में इस का हिस्सा किताब करेगे । उन्होंने कहा कि जब तक राज्य सरकार जिला अस्पताल को बेस हस्पताल नहीं करती और जो पूर्व में इसके लिए योजनाएं बनाई गई है उन पर अमल नहीं करते तब तक यह धरना जारी रहेगा । इस मौके पर भगवान सिंह खुड़ी ने बताया आने वाली 7 दिसम्बर 2021 मंगलवार को जन आक्रोश रेली का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारीयो को लेकर सभी कार्यकर्ता नजदीक के गांवों में जनसम्पर्क करना आरम्भ कर दिया है । इस दिन हजारो कि संख्या में जागरूक नागरीक उपस्थित होगे । सरकार व स्थानिय राजनेताओं को बता देगे कि टाऊन के नागरीक अपने हको के लिये लड़ना जानते है । सभी जागरूक नागरीक 7 दिसम्बर 2021 मंगलवार को 10ः00 बजे धरना स्थल पर नहुचने का अहवान किया है आज धरने पर एम्बुलेशन युनियन के सदस्य रोहताश सिंह,राजवीर सिंह,जगदीष टाक,दिनेश सारस्वत,राज कुमार सोनी,अनिल कुमार, छगन लाल, हरीष,पूर्ण राम व अन्य सदस्य धरने पर बैठे जिन्हे सुशील जैन, जसकरण सिंह, गुरूद्वारा प्रेमनगर के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लो,ओम प्रकाष,अलोराम, सिराजुदीन चायल, नत्थू सिंह, भूप सिंह, जयप्रकाष, कृष्ण लाल, शिव कुमार ओला, महैन्द्र गर्ग, राम सिंह,सत्यनारायण ,जसविन्द्र सिंह, मदन पूनिया, दैवेन्द पारीक, भगवान सिंह,नरेन्द्र कुमार,हरपाल सिंह राधव,,भीम सिंह राधव,,जितेन सहारण, बली महोम्मद ने माला पहनाकर धरने पर बैठाया व जिला बचाओ साथ आओ, सघर्ष समिति जिन्दाबाद व स्थानिय राजनेताओं के खिलाफ नारेबाजी कि ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।