शिव महापुराण की कथा अविरल भक्ति और मुक्ति की कथा

0
229

हनुमानगढ़। शिव महापुराण की कथा अविरल भक्ति और मुक्ति की कथा है। हर सांस में शिव समाया है। इसलिए जिस दिन सांस चलना बंद, उस दिन शरीर खत्म हो जाता है। विश्वास जहां होता है, वहां भक्ति का निवास होता है। रामचरितमानस में तुलसीदास जी ने भी कहा है कि शिवजी ही विश्वास का प्रतीक हैं। विश्वास के बगैर भक्ति को पाना असंभव है। विश्वास की प्रबलता से भक्ति का संचार होता है। भक्ति ही शिव और शक्ति का दर्शन कराती है। यह बात कथावाचक आरती विवेक, विवेक आश्रम ,श्री गंगानगर ने की। दूसरे दिन की कथा की शुरुआत यजमान जुगल किशोर खरदीया ने सरपरिवार विधिवत पूजा अर्चना के साथ की। कथा वाचक आरती विवेक ने कहा कि सूरज जब ढलता है तो हम अपने घर की लाइट चालू कर लेते हैं ताकि प्रकाश बना रहे। उसी तरह से जब जीवन ढलने लगे तो उसके पहले हमें भक्ति का बल बढ़ा लेना चाहिए।

भजन करना शुरू कर देना चाहिए, तभी जीवन सार्थक होगा। उन्होने कहा कि देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा हर व्यक्ति को भगवान शिव की भक्ति का संदेश देती है। जब भक्ति का बल बढ़ता है तो जीवन में सुख का बल बढ़ जाता है। जीवन में सबसे बड़ा आश्रम गृहस्थाश्रम है। हम घर छोड़कर कहीं भी चले जाएं तो भजन नहीं होगा। भक्ति अविरल होना चाहिए। हमें शिव तत्व को जानने की जिज्ञासा होना चाहिए। भक्ति के लिए ज्ञानी, तपस्वी, संत बनने की जरूरत नहीं है, केवल शिव का भक्त बनो।  श्री सनातन महावीर दल हनुमानगढ़ के अध्यक्ष प्रेमरतन पारीक व सचिव प्रहलाद गुप्ता ने बताया  29 से 31 जुलाई तक कथा स्थल पर नानी बाई रो मायरा का वाचन गायत्री विवेक, विवेक आश्रम ,श्री गंगानगर द्वारा किया जाएगा ।

उन्होने बताया भारत रतन महामना पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित श्री सनातन धर्म महावीर दल के शताब्दी समारोह के उपलक्ष में यह शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। शिव पुराण कथा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक व नानी बाई को मायरो 29 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक रात्री 8 बजे से 10 बजे तक कि जायेगी। उन्होंने बताया सावन माह में शिव पुराण कथा का आयोजन शहर के सुख समृद्धि एवं आपसी भाईचारे के लिए की जा रही है । इसलिए अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचकर शिव पुराण कथा एवं नानी बाई को मायरो अवश्य सुने व अपने जीवन को सफल करें ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।