10 लाख की लागत से बनेगी गुर्जर सम्राट राजा मिहिर भोज की प्रतिमा

0
293

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के गिरडिया ग्राम पंचायत के नृसिंहपूरा में बैठक आयोजित की गई,बैठक में 10 लाख की लागत से गुर्जर सम्राट राजा मिहिर भोज की प्रतिमा बनाने का निर्माण किया गया। ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष देबीलाल गुर्जर ने बताया की मिहिर भोज को प्रतिहार वंश का सबसे महान शासक माना जाता है और अरब आक्रमणों को रोकने में इनकी प्रमुख भूमिका रही थी। स्वयं एक अरब इतिहासकार के मुताबिक़ इनकी अश्वसेना उस समय की सर्वाधिक प्रबल सेना थी।उपसरपंच मनसा देवी गुर्जर ने बताया की बैठक में 10 लाख की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में ग्रामीण दुदा लाल, देवकिशन, सोलाल,पप्पू,दिनेश शर्मा, नन्द लाल शर्मा,कमलेश तेली,शिवराज भडाणा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।