राज्य सरकार ने पूरे किये अधिकांश वादे, खरी उतरी जनता की उम्मीद पर- डाॅ. रघु शर्मा

0
206

राज्य सरकार व आमजन में बढ़ा सामंजस्य- कटारिया

संवाददाता भीलवाड़ा। जिले के प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्राी डाॅ. रघु शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा आमजन को घोषणा पत्रा में किये गये अधिकांश वादे पूरे कर दिये गये है और सरकार जनता की आकांक्षाओं पर खरी उतरी है।आमजन का सरकार में विश्वास बढ़ा है तथा राज्य सरकार त्वरित गति से विकास पथ पर अग्रसर है। डाॅ. रघु शर्मा व श्री लालचंद कटारिया सोमवार को राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पत्राकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि राज्य का नेतृत्व मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत के अनुभवी एवं कुशल नेतृत्व में है तथा पिछले दो वर्ष में आमजन के हितार्थ कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये है। इससे गरीब, असहाय, किसान, मजदूर, महिला, वृद्धजन सहित सभी वर्गाें को सीधा लाभ पहुंचा है।
डाॅ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड महामारी के समय कुशल प्रबंधन द्वारा आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा की है। मुख्यमंत्राी गहलोत के निर्देश पर कोरोना के महामारी के विरूद्ध सफल अभियान चलाकर महामारी के प्रभाव को कम किया गया। जिससे आमजन को राहत मिली। चिकित्सा विभाग सहित, राजस्व एवं अन्य सभी विभागों का सहयोग कोविड प्रबंधन में लिया गया। राज्य सरकार द्वारा मंहगी दवाइयां उपलब्ध कराने सहित कोविड जांचों को बढ़ाकर, इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया गया। जिला अस्पतालों सहित निजी चिकित्सालयों में भी कोविड जांच केन्द्रो को स्वीकृति प्रदान कर कोविड प्रबंधन में महत्ती भूमिका निभाई गई।
भीलवाड़ा में सर्वप्रथम कोविड मरीज सामने आने के साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में सघन सर्वेक्षण करवाये गये चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा घर-घर जाकर कोविड रोगियों के निकट सम्पर्क वालो को चिन्हित् किया गया। मुख्यमंत्राी की पहल पर कोरोना के विरूद्ध आमजन का सहयोग लेकर जन-जागरण अभियान चलाया गया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी डाॅ. शर्मा व कृषि एवं पशुपालन मंत्राी लालचंद कटारिया ने अधिकारियों को विभागीय फ्लेगशिप योजनाओ का आमजन को लाभ मिले इसको सुनिश्चित करने को कहा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते के न्यूट्री गार्डन नवाचार के फैसले की तारीफ की। जिला कलक्टर ने विभागीय योजनाओ व जिले की प्रगति के बारे में अवगत कराया। डाॅ. रघु शर्मा ने सिलिकोसिस को एक गंभीर समस्या बताते हुए इसके प्रमाण पत्रा जारी करने पर जोर देने के बजाये श्रम विभाग, माईनिगं विभाग व चिकित्सा विभाग को सिलिकोसिस प्रिवेंसन पर एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिये।
बैठक में जिले के जनप्रतिनिधि, जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा, एडीएम(प्रशासन) राकेश कुमार, एडीएम (सिटी) रिछपाल सिंह बुरड़क, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
डाॅ. रघु शर्मा ने अधिकारियों को जनता के प्रति उत्तरदायी रहनें व लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिये। साथ ही समीक्षा बैठक में पूरी तैयारियों के साथ आने के निर्देश दिये।
जिला दर्शन पुस्तिका का किया विमोचन
प्रभारी मंत्राी डाॅ. रघु शर्मा एवं कृषि एवं पशुपालन मंत्राी लालचंद कटारिया ने जिला प्रशासन द्वारा राज्य सरकार के पिछले दो वर्ष की उपलब्धियो पर आधारित जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा जिले में विगत दो वर्षों में विभिन्न विभागीय उपलब्धियों पर आधारित सूचनाओं का इस पुस्तिका में संयोजन किया गया है।
वोरा को दी श्रद्धांजलिः
प्रभारी मंत्राी डाॅ. शर्मा ,कृषि व पशुपालन मंत्राी श्री लालचंद कटारिया ने अखिल भारतीय काॅग्रेस के नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर दुख जताया तथा अपनी संवेदनाए प्रकट की उन्होंने कहा कि बोहरा अनुभवी नेता थे देश को उनकी कमी खलेगी।
आश्रितों को दिये चैकः
प्रभारी मंत्राी डाॅ. रघु शर्मा एवं कृषि एवं पशुपालन मंत्राी लालचंद कटारिया ने सिलिकोसिस व राजीव गांधी कृषक साथी योजना के मृत आश्रितों को सहायता राशि के चैक वितरित किये।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।