जिले की खेल प्रतिभाओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन की क्षमता- तरुण विजय

0
249
-जिला तीरंदाजी संघ के जिलाध्यक्ष तरुण बंसल ने संरक्षक मंडल की कार्यकारिणी का किया विस्तार
हनुमानगढ़। जिला तीरंदाजी संघ हनुमानगढ़ की जिला कार्यकारणी की बैठक शनिवार को जंक्शन जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष तरूण बंसल की अध्यक्षता में समपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश जूड़ो एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष तरूण विजय थे। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष तरूण बंसल ने अपनी कार्यकारणी का विस्तार करते हुए  जिला संरक्षक मण्डल का गठन किया। जिसमें अश्विनी पारीक, एडवोकेट रोहित अग्रवाल, मनोज बड़सीवाल, ललित सोनी, गुरप्रीत सिंह को संरक्षक मण्डल सदस्य बनाया गया। तरूण बंसल ने बताया कि जिला तीरंदाजी संघ के नेतृत्व में जल्द ही एक विशाल टूनामेंट का आयोजन किया जायेगा जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। उन्होने बताया कि एक समिति का गठन कर गांवों में छुपी तीरंदाजी की प्रतिभाओं को खेाजकर उचित मंच उपलब्ध करवाना है। मुख्य अतिथि प्रदेश जूड़ो एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष तरूण विजय ने सभी संरक्षक मण्डल के सदस्यों का माला पहनाकर अभिनंदन करते हुए कहा कि इन सभी पदाधिकारियों से जिला तीरंदाजी संघ को मजबूती मिलेगी। उन्होने कहा कि हनुमानगढ़ जिले के तींरदाजी प्रतिभाओं को उचित मंच उपलब्ध करवाने का केवल मात्र विकल्प जिला तीरंदाजी संघ है। इनके प्रयासों से ही जिले में तीरंदाजी को नई पहचान मिली है। राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राज्यमंत्री अशोक चांदना द्वारा खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देकर खेलों के प्रति खिलाडियों में नई ऊर्जा पैदा हुई है जो कि सराहनीय है। हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों ने तीरंदाजी में अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया है जो गर्व कि बात है। हनुमानगढ़ की खेल प्रतिभाओं में राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन की क्षमता मौजूद है. आवश्यकता है कि उन्हें अच्छा प्रशिक्षण, आवश्यक सुविधाएं और आगे बढ़ने के अवसर मिले. ऐसे प्रयास करें जिससे गांव और कस्बों तक खेलों के प्रति युवाओं का रूझान बढ़े। भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने सभी संरक्षक मण्डल के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि राजस्थान में खेलों के विकास के लिए अच्छा माहौल तैयार हुआ है। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए जिला तीरंदाजी संघ हनुमानगढ़ गांव एवं ब्लॉक स्तर पर भी खेलों के आयोजन करेगे। भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभुषण जिन्दल ने बताया कि राजस्थान सरकार ने पदक विजेताओं को प्रोत्साहन राशि में वृद्धि, आउट ऑफ टर्न नियुक्ति और अन्य खिलाड़ियों को नौकरियों के लिए आरक्षण के नियमों में सरलीकरण से खेलों के प्रति युवाओं का रूझान बढ़ा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।