आमजन की कोरोना से हिफाजत के लिए एसपी ने दुकानों के बाहर पोस्टर तक चिपकाए और पंपलेट भी बांटे

0
336
हनुमानगढ़। कोरोना से बचाव को लेकर राज्य सरकार की ओर से 21 जून से 7 जुलाई तक पूरे राज्य में चलाए गए  कोविड19 जागरूकता अभियान के अंतर्गत हनुमानगढ़ जिले में जहां जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने कोरोना जागरूकता को लेकर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी वहीं एसपी श्रीमती राशि डोगरा भी अभियान के अंतर्गत जिला कलक्टर के साथ कदम से कदम मिलाती नजर आईं। लोगों ने पहली बार किसी एसपी को भरे बाजार में दुकानों पर डोर-टू-डोर जाकर पंपलेट बांटते और दुकानों के बाहर पोस्टर चिपकाते देखा। मकसद यह कि लोगों को कोरोना से बचाव के उपायों की जानकारी देकर महामारी से हिफाजत की जा सके। जागरूकता अभियान के अंतर्गत एसपी श्रीमती राशि डोगरा जंक्शन में भगत सिंह चौक के पास और टाउन में हिसारिया मार्केट में दुकानों पर डोर-टू-डोर कोरोना जागरूकता के पंपेलेट देते नजर आईं। साथ ही दुकान के बाहर कोरोना जागरूकता पोस्टर भी चिपकाए। इसके अलावा जंक्शन और टाउन के बाजारों में लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर उपायों की जानकारी दी। राजीविका से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के कार्यक्रम में भी पहुंच कर महिलाओं की ना केवल हौंसला अफजाई की बल्कि महिलाओं से कहा कि वे खुद इस बात का प्रण लें कि उनके घर का कोई भी सदस्य घर से बाहर बिना मास्क ना निकले और वापस घर में प्रवेश करते समय साबुन से अच्छे से हाथ धोकर ही घर में प्रवेश करे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।