जिले में बढ़ रहे नशे की एसपी को बताई वस्तुस्तिथि

0
204

हनुमानगढ़। शनिवार को वरिष्ठ चिकित्सक प्रताप सिंह शेखावत व बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान के नेतृत्व में एक शिष्टमण्डल नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह से मिला। शिष्टमण्डल ने जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह से मिलकर उन्हे जिले की वास्तुस्थिति से अवगत करवाये हुए बताया कि जिले में युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। वरिष्ठ चिकित्सक प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में छोटे छोटे बच्चे नशे की बड़ी गैंग के नीचे कार्य कर रहे है और उन्हे पता भी नही वह कितना घिनौने कार्य को अंजाम दे रहे है। बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान ने जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह द्वारा जिले की कमान संभालते ही किये गये नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि इन नवाचारों से जिले में कानून व्यवस्था तो सुधरेगी और लोगों में भी जागरूकता आयेगी। इस मौके पर भंवर सिंह शेखावत, भूप सिंह राठौड,़ अनिल राठौड़, शिशुपाल सिंह चौहान, सोनू सिंह शेखावत, किशोर सिंह भाटी, जितेंद्रपाल सिंह चौहान, बलवीर सिंह शेखावत सहित अन्य गणमान्य नागरीक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।