यातायात को लेकर कस्बे के बिगड़े हालात रोज लगता लम्बा जाम

253

संवाददाता भीलवाड़ा। कस्बे में यातायात व्यवस्था चर मरा जाने से कस्बे के हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे है। प्रस्तावित बाईपास जन प्रतिनिधियों की उदासीनता को लेकर खटाई में पडने से कस्बे के बीच से भारी वाहनों की आवाजाही के कारण प्रतिदिन पुराने बस स्टेंड़, होटल वेलकम चौहराये, उदयभाग व कलिंजरीगेट, जहाजपुर मार्ग पर लम्बा जाम लग जाता है जिससे कस्बे के हालात बिगड़े हुए है।
पुलिस अधिकारियोंं का कहना है स्टाप व जाप्ता नही होना यह समस्या है। इधर प्रशासन द्वारा इन हालातों पर अनदेखी के कारण कस्बावासी रोज लगने वाले जाम से परेशान है कोई सुनने और ना ही कोई इस स्थाई समस्या का निस्तारण करने वाला है। लोगों में पुलिस व प्रशासन के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।