विहिप दुर्गावाहिनी की बहनो ने थाना परिसर के पुलिसकर्मियों व चिकित्सा अधिकारी नर्सिंग स्टाफ को रक्षा सूत्र बांधने

0
240

संवाददाता भीलवाड़ा। विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी बिजौलिया नगर प्रखंड के थाना परिसर पुलिसकर्मियों व चिकित्सा अधिकारी नर्सिंग स्टाफ को रक्षा सूत्र बांधने गई व बहनों में कहा करोना काल में आप ही ने हमारी रक्षा कि आप हमेशा इसी तरह हमारी रक्षा करते रहें। थाना परिसर व चिकित्सा अधिकारी नर्सिंग स्टाफ को सभी भाई साहब को संकल्प दिलाया गया हमेशा हमारी रक्षा के लिए तत्पर रहें। सभी भाइयों व दीदी ने सभी बहनों को बहुत-बहुत आशीर्वाद दिया और कहां आप इसी तरह समाज की राष्ट्र की सेवा निस्वार्थ भाव से करती रहे। ऐसे कार्य करने से बहनों का आत्म विश्वास बढ़ता है।कार्यक्रम में बिजौलिया थाना सहायक उप निरीक्षक मदन सुथार ,डॉक्टर अंसार खान , डॉक्टर मुकेश धाकड़ , डॉक्टर विपिन यादव , कॉस्टेबल सुनील कुमार , रमेश कुमार विनोद सिंह डॉक्टर राजकुमार गौतम , नर्सिंग स्टाफ में हेमेंद्र धाभाई , सुमित धाकड़ , जगदीश व्यास , पप्पू मेहर , दुर्गावाहिनी से प्रखड़ सयोजिका वैदिका गौड़ , रक्षिता गौत्तम, तनिषा ब्रह्मभट्ट, खुशी गौड़, ज्योति ब्रह्मभट्ट, नैना ब्रह्मभट्ट बजरंग दल प्रखड़ सयोंजक दीपक गौड़ नगर सयोंजक रवि अहीर ,मोहित दमामी उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।