गुरूद्वारे के सेवादारों ने दी सेवा, परीक्षा केन्द्र के बाहर पैक कर दिया भोजन

0
307

हनुमानगढ़। गुरूद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह प्रबंधक समिति द्वारा रविवार को नीट परीक्षा देने आये अभ्यार्थियों को सुविधा मुहैया करवाने के उद्देश्य से विभिन्न परीक्षा केन्द्रों के बाहर लंगर की व्यवस्था की गई। गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान जरनैल सिंह मुत्ती व मास्टर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि जंक्शन जीजीएस, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व बेबी हैप्पी मॉर्डन पीजी कॉलेज के बाहर परीक्षार्थियों को पैकिंग कर भोजन उपलब्ध करवाया गया। उक्त सुविधा दोनों पारियों के दौरान दी गई जिसके गुरूद्वारा समिति के सभी सेवादारों ने तन मन धन से सहयोग किया। इस मौके पर भोला सिंह, योेगेन्द्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, बख्तावर सिंह व अन्य सेवादारों ने सेवाएं दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।