रोटरी क्लब द्वारा देश विदेश में किये जा रहे सेवा कार्य क्लब को देते है अलग पहचान – तीर्थसिंह रावत

0
199
-रोटरी क्लब द्वारा गो ग्रीन अभियान के तहत आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बोले पूर्व सीएम
हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सैन्ट्रल द्वारा गो ग्रीन अभियान के तहत बुधवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीर्थसिंह रावत थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष कमल जैन ने की। कार्यक्रम के तहत रोटरी क्लब भवन में अलग अलग प्रजातियों के 11 पौधों का रोपण कर उनकी सार सम्भाल का जिम्मा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीर्थसिंह रावत ने रोटरी क्लब द्वारा देश विदेश में किये जा रहे सेवा कार्याे क्लब को अलग पहचान देते है जो सराहनीय है। उन्होने कहा कि रोटरी क्लब बहुत की पुरानी संस्था है जो हर शहर, देश तथा विदेश में भी सेवा कार्याे में अनेकों आयाम स्थापित कर चुकी है। उन्होने पर्यावरण संरक्षण पर संबोधित करते हुए कहा मनुष्य तथा पर्यावरण दोनों परस्पर एक दूसरे के इतने संबंधित है कि उन्हें अलग करना कठिन है। जिस दिन पर्यावरण का अस्तित्व मिट गया उस दिन मानव जाति का अस्तित्व ही मिट जाएगा, यह आधारभूत सत्य है। पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूकता, सजगता तथा अपने दायित्वों का पूर्ण इमानदारी से हर इंसान को निर्वाहन करना होगा। तभी पर्यावरण को बचाया जा सकता है। उन्होने कहा कि सरकार व प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के लिये अनेकों अभियान चलाये जाते है परन्तु वह तभी सार्थक होगे जब आमजन इसमें अपनी भागीदारी निस्वार्थ भाव से देगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब अध्यक्ष कमल जैन ने रोटरी क्लब हनुमानगढ़ द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि रोटरी क्लब द्वारा हर माह आमजन में कैंसर जागरूकता के लिये निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है जिसका आज तक हजारों लोग लाभ ले चुके है इसी के साथ साथ हर जरूरतमंद की सहायता करना रोटरी क्लब का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम के अंत में प्रोजेक्ट चैयरमैन कर्नल राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर क्लब सचिव बलजिन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष आशु गर्ग, सुभाष बंसल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बीके चावला, सेवा विकलांग संचालक हेमंत गोयल, केशव शर्मा, सुरेन्द्र सैनी, सुरेश गुप्ता, लक्की बंसल, वुशु कोच शंकर सिंह नरूका, नवनीत खत्री, पंडित जसवीर शर्मा सहित अन्य क्लब के सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।