प्रधानमंत्री आवास ग्राम विकास अधिकारी के देखरेख में बन रहे चरागाह भूमि मैं सरपंच को नहीं है कोई जानकारी

0
94

संवाददाता शाहपुरा। आसींद उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत परा गांव के ग्रामीणों ने बताया की पीएम आवास 2021-22 मैं कितने आवास पास हुए हैं उसकी जानकारी किसी ग्रामीण को नहीं दी जाती है व नहीं सरपंच को पता है सचिव ग्राम पंचायत के बाहर लिस्ट भी नहीं लगा रखी है जिससे ग्रामीणों को जानकारी मिल सके सचिव व सहायक सचिव अपनी मनमर्जी से आवास पास कर रहे हैं जब ग्रामीणों ने सरपंच से पूछा तो बताया की मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है सचिव मुझे कुछ नहीं बताता है ग्राम पंचायत में क्या कार्य हो रहे हैं इसकी कोई जानकारी मुझे नहीं देता है सचिव वै सहायक सचिव दोनों अधिकारी अपनी मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं मैं तो केवल नाम मात्र सरपंच हु मैंने कहीं बार सचिव से पूछा ग्राम पंचायत में क्या कार्य हो रहे हैं उसकी जानकारी मुझे दो फिर भी सचिव ने आज तक कोई जानकारी नहीं दी। पंचायत समिति मे विकास अधिकारी से शिकायत की लेकिन उन्होंने भी इस पर कोई एक्शन नहीं लिया। ग्रामीणों का कहना है जरूरतमंद परिवारों को नहीं मिल रहा है योजना का फायदा जबकि,जिनके आवास पास हुए उनके पहले ही रहने के लिए पक्के मकान है उन्ही परिवारों के मकान पास हो रहे हैं जबकि जहां आवास बन रहे हैं व चरागाह भूमि मैं बन रहे हैं इसकी जानकारी ग्राम विकास अधिकारी को भी है परा गांव में यह स्थिति है तो पूरी पंचायत में क्या स्थिति होगी जांच अधिकारी आते हैं वह भी अपनी लीपापोती करके चले जाते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।