पीड़ित परिवार ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप की मुआवजे की मांग
हनुमानगढ़। सोमवार रात्रि आये तेज अंधड़ व बारिश से वार्ड नम्बर 9 निवासी अमराराम व रूपाराम के घर की छत गिर गयी।गनीमत यह रही कि मामूली चोट के अलावा जान माल का कोई नुकसान नही हुआ।जंक्शन स्थित जीजीएस स्कूल के पीछे स्थित मैनावती भाट ने बताया कि मेरा पुत्र और पोता रात को कमरे में जिस समय खाना खा रहे थे उसी समय कमरे की छत भरभरा कर गिर गयी जिसमे मेरे पुत्र को हल्की चोट आई है।शोर सुनकर पड़ोसी एकत्र हो गए और पोते ओर पुत्र को कमरे से बाहर निकाला।मैनावती ने बताया कि साथ वाले प्लाट जो कि मेरे देवर का है उसकी कमरे की छत भी बारिश से गिर गयी।सुबह अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के जिला अध्यक्ष अर्जुन विमल ने परिवारजनों के साथ जाकर तहसीलदार दानाराम से मिले और गरीब प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने की मांग की।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।