सफलता का रास्ता कठिन जरूर है परंतु असंभव नहीं – लक्ष्मीनारायण कस्वां

0
231
-26 वीं जिला स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आगाज
हनुमानगढ़। दून स्कूल हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय 26 वीं बैडमिण्टन प्रतियोगिता 17 व 19 वर्षीय का आगाज समारोहपूर्वक किया गया। उद्धाटन समारोह के मुख्य अतिथि संस्थान अध्यक्ष विरेन्द्रपाल सिहाग, युनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर फलॉवर सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान निदेशक लक्ष्मीनारायण कस्वां ने की। प्रतियोगिता का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संस्थान अध्यक्ष विरेन्द्रपाल सिहाग ने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि आपस में सहचार की भावना भी बढ़ती है। खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे बेहतर खेल का प्रदर्शन करने के साथ हार जीत से निराश हुए बिना खेलें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लक्ष्मीनारायण कस्वां ने कहा कि सफलता का रास्ता कठिन जरूर है परंतु असंभव नहीं।  खिलाड़ियों का खेल की भावना से खेलना चाहिए। शिक्षा के साथ खेलों का भी बहुत महत्व है। इसलिए खेलों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे विद्यार्थियों का सर्वांगिण विकास होता है। उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय प्रधानाचार्य गमदूर सिंह, कॉलेज प्रभारी राहुल देव, जंगीर सिंह, पीटीआई उदयवीर, मदन, निशा त्यागी, अरविन्द्र रिवाड़, एमजीएम स्कूल से सूर्यप्रकाश जोशी, कार्तिक, सुमित्रा देवी, इन्द्रा सुथार, मंजु चौधरी, विकास माचरा का विशेष सहयोग रहा। मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम मैच 19 वर्षीय में राउमावि पंडितावाली बनाम गुड डे स्कूल मध्य खेला रहा जिसमें गुड डे विजेता रहा। इसी तरह 17 वर्षीय में वीएम पब्लिक स्कूल बनाम राउमावि रामसरा के मध्य खेला गया जिसमें वीएम पब्लिक स्कूल विजेता रहा। इसी तरह 19 वर्षीय में राबाउमावि पक्का सहारणा बनाम एसआरएम के मध्य खेला गया जिसमें एसआरएम विजेता रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।