श्रेष्ठ रहा साइंस फैकल्टीज का परिणाम, कॉलेज प्रबंधन ने टॉपर्स का किया अभिनंदन

0
125

हनुमानगढ़। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज का एम.एससी गणित, कम्युटर साइंस, रसायन विज्ञान, बोटनी व जूलोजी का परीक्षा परिणाम अव्वल रहा है। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा जारी परिणामों में बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। बुधवार को कॉलेज परिसर में अव्वल विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया। कॉलेज प्रबंध समिति के डायरेक्टर तरुण विजय, चेयरमैन आशीष विजय, प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, प्रशासक परमानंद सैनी व उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा ने मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
डायरेक्टर तरुण विजय ने कहाकि विज्ञान संकाय में जिले की प्रतिभाएं निखर रही हैं, यह हमारे लिए संतोष की बात है। पहले गणित, रसायन विज्ञान व जूलोजी आदि विषय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए सुविधा न होने की वजह से युवाओं को दूसरे शहरों तक जाने के लिए मजबूर होना पड़ता था। हमने इस कठिनाई को महसूस कर यहां पर यह सुविधा उपलब्ध करवाई। आज खुशी होती है जब हमारे युवा विज्ञान संकाय में अपनी योग्यता का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। तरुण विजय ने कहाकि आगे भी बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज इन बच्चों के लिए बेहतर व्यवस्था करने के लिए कटिबद्ध है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।