भगवान छैला बिहारी के मोहल्ले वासियों ने भोग लगा कर अन्नकूट महोत्सव मनाया

0
335

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के बद्री के चौक में स्थित भगवान छैल बिहारी जी के मोहल्ले वासियों ने भोग लगाकर अन्नकूट महोत्सव मनाया जानकारी के अनुसार सुनील सुखवाल ने बताया कि सैकड़ों वर्षो पुरानी मंदिर में परंपरा और रीति-रिवाज के अनुसार हर वर्ष की तरह कार्तिक मास में भगवान छैल बिहारी को फूल बंगला झांकी से सजाया गया महिलाओं ने मंगल गीत गाए एवं श्रद्धालु भक्तों ने भगवान के भजनों पर नृत्य श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखुड़ी की बारिश की गई संध्या काल में भगवान छैल बिहारी जी को भोग लगाकर महाआरती कर अन्नकूट का पंगत माहाप्रसाद का वितरण किया और अन्नकुट महोत्सव भक्ति और श्रद्धा भाव के साथ मनाया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।