हाउसिंग बोर्ड वासियों ने किया ट्रक युनियन का विरोध, लगाया राजनैतिक संरक्षण का आरोप

0
167

हनुमानगढ़। जंक्शन हाउसिंग बोर्ड निवासियों ने सोमवार को ट्रक युनियन के समक्ष प्रदर्शन कर ट्रक युनियन को ट्रांसपोर्ट नगर में शिफट करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने के दौरान मौहल्लावासी राजेश गुप्ता ने बताया कि श्रीगंगानगर फाटक के पास हाउसिंग बोर्ड की तरफ जानें वाली सड़के पहले ही छोटी है। ट्रक रोजाना बैरिकेड्स तोडते है जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। उन्होने बताया कि शनिवार को भी बैरिकेड़ तोड़ दिया जिसके लिए पुलिस थाना में परिवाद दिया, ऐसे में यहां अवैध रूप से संचालित ट्रक युनियन कार्यालय का कब्जा हटा ट्रासपोर्ट नगर में शिफट करना चाहिए। पार्षद श्यामसुन्दर झंवर ने बताया कि ट्रक युनियन के लिए ट्रांसपोर्ट नगर में भूमि आरक्षित है परन्तु ट्रक युनियन के सदस्यों को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है जो यह इतने सालों से शहर के बीचो बीच अवैध रूप से कब्जा करके बैठे है। उन्होने बताया कि ट्रक युनियन के ट्रकों के कारण अनेकों बार यहां हादसे भी हो चुके है।

उन्होने बताया कि इस संबंध में अनेकों द्वारा ज्ञापन दिये जा चुके है और प्रभारी मंत्री को भी ज्ञान दिये जा चुके है परन्तु राजनैतिक दबाव के चलते आज तक यह लोग अवैध जगह पर कब्जा करके बैठे है जबकि इन्हे ट्रासंपोर्ट नगर में भूमि आरक्षित है। नागरिकों ने आरोप लगाया है कि बच्चों व महिलाओं की आवाजाही में यहा बड़ी परेशानी होती है व साथ ही अब यहां अण्डरपास भी बनाया गया है जिस कारण अब इस ट्रक युनियन के अवैध कब्जे के कारण आमजन को अधिक दिक्कत आ रही है। इस मौके पर संजू छाबड़ा, दीपक तलवाडीया, नरेंद्र गोदारा, सुखविंदर सिंह, प्रेम चोपड़ा, दिनेश मित्तल, ललित सोनी, प्रकाश कुकना, नवीन बाकोलिया,  संजीव छाबड़ा, तिलक भाटी, सेवानिवृत्त तहसीलदार मान सिंह, रामु सोनी,  महेश भार्गव व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।