स्वास्थ्यकर्मियों व अनुशासित लोगो के कारण बना कोरोना वैक्सिनेशन का कीर्तिमान :- डॉ रामप्रताप 

0
224
हनुमानगढ़। आज भारतीय जनता पार्टी जिला हनुमानगढ़ द्वारा कोरोना वेक्सिनेशन के शिविर आयोजित करके आमजन को वेक्सिनेशन में सहयोग करने के लिए सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया जिसमे गुरुद्वारा साहिब,हनुमानगढ़ टाउन  में वैक्सीनेशन करवाने पर जसवीर सिंह प्रधान, संत कंवरराम आश्रम में वैक्सीनेशन में सहयोग करने पर राजेश प्रेमजानी व दीपक छाबड़ा, एपेक्स क्लब में बबलू दास व परमजिदर सिंह, रूपनगर एवं प्रेम नगर में विनोद वर्मा, अरोड़वंश सभा में तरसेम अरोड़ा को सम्मानित किया गया ।
पूर्व मंत्री डॉ रामप्रताप ने देश में कोरोना वायरस  से बचाव के टीकाकरण के 100 करोड़ देशवासियों के लगने पर प्रधानमंत्री पैरामेडिकल स्टाफ स्वयंसेवी संस्थानों एवं देश के नागरिकों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे देश की बहुत बड़ी उपलब्धि है जिसकी वजह से देश में कोरोनावायरस को नियंत्रित करने में देश के वैज्ञानिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सफलता प्राप्त की। उन्होंने कहा कि भारत में कोविड- वैक्सीन की 100 करोड़ लोगों को  सफलतापूर्वक डोज लगना देश और देशवासियों के लिए अत्यंत गौरव का दिन है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी और पार्टी की ओर से समस्त वैज्ञानिकों का देश की जनता की ओर से अभिनंदन करता हूं आप सभी वैज्ञानिकों के अथक परिश्रम समर्पण से जो वैक्सीन तैयार की है वह कोविड की महामारी से आमजन को बचाने में कारगर सिद्ध हुई है आज 100 करोड़ वैक्सीन लगना विश्व मंच पर देश का सम्मान बढ़ाने वाला कार्य है। जिलाध्यक्ष बलबीर बिश्नोई ने कहा कि मैं उन लोगों का भी अभिनंदन करना चाहता हूं जो चिकित्सा के पेशे से जुड़े हुए हैं जिन्होंने न दिन देखा ना रात चिकित्सक हो या पैरामेडिकल स्टाफ सभी ने इस काम में एक सैनिक के भांति अपने दायित्व का निर्वहन किया। उन सभी स्वयंसेवी संस्थानों को भी आभार धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस कार्य में अपने समाज के स्तर पर लोगों को एकत्रित कर जागरूकता बढ़ाते हुए टीकाकरण की तरफ उनको प्रेरित किया और अधिकाधिक संख्या में टीके लगवाए। इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री जुगल किशोर गौड़, पूर्व जिलाध्यक्ष कपूर सिंह , मंडल अध्यक्ष प्रदीप ऐरी , पार्षद महादेव भार्गव , जिला परिषद सदस्य विजय सिंह पन्नीवाली,मदन बांठिया, भगवान सिंह खुडी, सुशील गर्ग , राजेश पंवार, प्रेम मुरजानी,जिला मीडिया प्रभारी दीपक खाती, पार्षद मनोज बंसल , पार्षद सुनील अम्लानी,कृष्ण लालवानी ,चानन चौधरी, दिनेश शर्मा , गुरचरण, कृष्ण भाट ,राजेश सरावगी, वेद गोयल, अरुण वधवा, शेलेन्द्र प्रेमजनी, राजेंद्र वर्मा,  विजय शोभराज, जयकिशन सेवनानी, रामुदास,जीतू कंदोई ,जगदीश डारा ,कृष्ण कांत, बाबूलाल, जीतू मितल ,संजय सैन, जसकरण सिंह आदि मौजूद रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।