बारिश ने खोली ग्राम पंचायत की पोल सड़क पर भरा पानी भील बस्ती के ग्रामीण परेशान

0
487

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद उपखंड क्षेत्र के गागलास ग्राम पंचायत मैं करियाला गांव के भीलो का खेड़ा मैं जब भी बारिश का समय आता है तो ग्रामवासी कीचड़ से परेशान हो जाते हैं ऐसा ही आज दोपहर बाद बारिश बरसना चालू हुई और पूरी भील बस्ती में सड़कों पर पानी भर गया जिससे लोगों के कच्चे मकान ढसन की आशंका है क्योंकि ग्राम पंचायत ने सड़क के दौरान नाली निर्माण अधूरा छोड़ दिया था।जिसके कारण बारिश का पानी सड़कों पर ही भरा हुआ रहता है आज ऐसा ही हुआ पूरे गांव में पानी पानी लोग अपने पशुओं को पानी में खींच खींच कर बाहर निकाल रहे हैं गांव के राजाराम वैष्णव ने बताया कि करियाला गांव के भील बस्ती में बारिश के पानी से पूरे गांव में पानी निकासी नहीं होने से पानी सड़कों पर भर कर लोगों के कच्चे घरों में घुस गए जिससे लोगों को बड़ी आफत आई इतनी सी बारिश में ही गांव की यह हालत है तो अगर तेज बारिश आएगी तो लोगों की कच्चे घर तो गिर जाएंगे इसकी और पंचायत को ध्यान देना चाहिए समय पर नाली निर्माण करवा कर पानी निकासी के लिए रास्ता बनाना अत्यावश्यक हैं क्षेत्र में बारिश डोटा दुल्हेपुरा नारायणपुरा करजालिया गागलास मोड़ का निंबाहेड़ा ब्राह्मणों की सरेरी आसपास दोपहर बाद मूसलधार बारिश चलती रही।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।