बढ़ रही चोरियों के विरोध में व हाउसिंग बोर्ड में पुलिस चौकी की स्थापना हेतु ज्ञापन सौंपा

110

हनुमानगढ़। हाउसिंग बोर्ड के निवासियों ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ को हाउसिंग बोर्ड में बढ़ रही चोरियों के विरोध में व हाउसिंग बोर्ड में पुलिस चौकी की स्थापना हेतु ज्ञापन सौंपा। हाउसिंग बोर्ड निवासी एडवोकेट विजय सिंह चौहान के नेतृत्व में सौपे गये ज्ञापन में बताया कि हाउसिंग बोर्ड में पूर्व में भी पुलिस चौकी थी जो किसी कारणवश बंद कर दी गई थी । लेकिन आज हाउसिंग बोर्ड का बहुत ज्यादा विस्तार हो चुका है साथ ही नई खुंजा औद्यौगिक क्षेत्र में आए दिन चोरियां, चौन स्नेचिंग व बुलैट पटाखा जैसे अपराध घटित होते रहते हैं । अगर हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में पुलिस चौकी खोल दी जाए व बंद पड़ी पुलिस की गश्त को सुचारु रुप से शुरु किया जाए तो निश्चित तौर पर अपराधों में कमी आएगी। हाउसिंग बोर्ड निवासियों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द हाउसिंग बोर्ड में पुलिस चौकी खोलने व अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग की। इस मौके पर पार्षद सौरभ शर्मा पूर्व पार्षद राजू मदन एडवोकेट गणेश गिलोत्र एडवोकेट विजय गंद एडवोकेट संदीप रघुवंशी नानक कोर्ट क महेंद्र कोठी एडवोकेट हरजिंदर सिंह सत्य सिंह दीपक कश्यप चंदन सिंह दीपक भदरा सुशील गोस्वामी राजू नायक राजेश जमात व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।