हनुमानगढ़। एफसीआई लेबर एंड पल्लेदार मजदूर यूनियन हनुमानगढ़ द्वारा बुधवार को भारतीय खाद्य निगम महाप्रबंधक श्री गंगानगर के नाम डिपो प्रबंधक हनुमानगढ़ को श्रीगंगानगर जिले में जैतसर के एफसीआई के गोदामों में काफी वर्षों से कार्यरत सीटू के मजदूरों को ठेकेदार द्वारा काम नहीं देने के विरोध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि श्री गंगानगर जिले में जैतसर के एफसीआई के गोदामों में लोडिंग अनलोडिंग का काम काफी वर्षों से सीटू के मजदूरों द्वारा किया जा रहा है लेकिन 2022- 23 के लिए एफसीआई के गोदामों का टेंडर गोयल ट्रेडिंग कंपनी जैतसर के प्राइवेट ठेकेदार विक्की गोयल को दिया गया है। ठेकेदार विक्की गोयल पूर्व में गोदामों में काम करने वाले मजदूरों के पीएफ और ईएसआई नहीं कटवाने के कारण डिफाल्टर घोषित है और इसकी फार्म का लाइसेंस भी रद्द है। लेकिन ठेकेदार विक्की गोयल लगातार मजदूरों की एकता को तोड़ने का प्रयास कर रहा है सीआईटीयू के मजदूर लगातार दो दिन से वेयरहाउस के गेट पर शांतिपूर्ण तरीके से धरना लगाकर बैठे हैं लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा सीआईटीयू के मजदूरों को अनदेखा किया जा रहा है। अगर पूर्व की भांति जैतसर के गोदामों में कार्य कर रहे मजदूरों को काम नहीं दिया गया तो हनुमानगढ़ जिले के सीआईटीयू से संबंधित तमाम जन संगठन जैतसर के एफसीआई गोदामों में मजदूरों के समर्थन में आंदोलन उग्र करेंगे। इस मौके पर बहादुर सिंह चौहान, मलकीत सिंह, हरजी वर्मा, मेजर सिंह, बसंत सिंह ,अरविंद सिंह, लालमोहन, जगतार सिंह, रविंदर सिंह ,शमशेर अली ,रामबाबू, अजीत शाह, छिंदर सिंह, श्रीचंद सहित अन्य मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं