प्रचार रथ गंगानगर नहर छठ घाट से विधिवत पूजा अर्चना के साथ रवाना किया

85

हनुमानगढ़। श्री सार्वजनिक छठ प्रबंध समिति द्वारा आयोजित छठ महापर्व के उपलक्ष में शनिवार को प्रचार रथ गंगानगर नहर छठ घाट से विधिवत पूजा अर्चना के साथ रवाना किया गया। मुख्य अतिथि पार्षद गुरदीप चहल, पार्षद बलराज दानेवालिया, पार्षद सौरभ शर्मा, पार्षद मनोज बड़सीवाल व समस्त समाज के लोगों ने छठी मईया के जय, सूर्य भगवान की जय के जयकारों के साथ रवाना किया। राजस्थान पूर्वांचल युवा सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह चौहान एवं अनिल गुप्ता ने बताया कि छठ आयोजन के तहत 4 नवम्बर को भव्य शोभायात्रा शिव कुटिया से निकाली जायेगी। 06 नवम्बर को छठ पर्व डूबते हुए सूर्य भगवान को अर्ध्य दिया जायेगा व रात्रि को विशाल जागरण होगा व 07 नवम्बर को उगते हुए सूर्य भगवान को अर्ध्य देने के साथ महोत्सव का समापन होगा। उन्होने बताया कि इस बार विधायक गणेशराज बंसल व सभापति सुमित रणवां द्वारा जागरण के लिए विशेष रूप से जगह आरक्षित कर पूर्वाचलवासियों को दी गई है, जिससे पूर्वाचल वासियों में खुशी की लहर है। इस मौके पर दीपक सोनी, मुकेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, दयाशंकर, पिंकू, दातार सिंह, मुकेश गुप्ता, रामजी,  राहूल भगत, सूरज मुन्ना राय, दिलीप मंडल, रामसुरेमन, दीपक सोनी, अतुल सोनी, इमाम हुसैन, रोशन साहनी, नज़ीर ख़ान, राजू, प्रमोद, राहुल प्रसाद सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।