संवाददाता भीलवाड़ा। उपखण्ड क्षेत्र के गांगलास में गुरुवार को हर साल की भांति इस साल भी मेवाड़ के प्रसिद्ध लोक देवता तेजाजी महाराज के जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया बुधवार रात्रि को तेजाजी महाराज के स्थान पर रात्रि जागरण एवं भजन पार्टी गायक कलाकारों ने अनेक प्रस्तुति दी गुरुवार सुबह तेजाजी महाराज की जयंती पर जन्म उत्सव ग्रामीणों ने बड़े धूमधाम से मनाया। गांगलास से तेजाजी महाराज का झंडा डीजे साउंड एवं तेजाजी महाराज की ज्योत के साथ गली मोहल्ले में होते हुए बड़े धूमधाम के साथ श्रद्धालु तेजाजी महाराज के जयघोष लगाते हुए जुलूस निकाला जो गांव में होते हुए तेजाजी महाराज के मोड का निम्बाहेडा दरबार में पहुंचा जहां सभी श्रद्धालुओं ने तेजाजी महाराज के दर्शन कर सुख शांति की कामना मांगी तेजाजी चौक में मेले का भी आयोजन हुआ जिसमें महिलाएं एवं बच्चे बढ़-चढ़कर चार्ट पकोड़े खाते हुए दिखे कहीं गांव में तेज महाराज के जुलूस तेजाजी के दरबार में पहुंचा श्रद्धालु जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया।जुलूस मे शिव गिरी, सांवर प्नजापत ,मनीष कुमार सुवालका, सांवर नेगाडी, शिवराज तिवारी, नारायण सिह, पुजारी सत्यनारायण दास ,श्यामलाल सुवालका, मुकेश नेगाडी महेन्द्र शर्मा भेरू प्रजापत, महावीर जोट, ओमप्रकाश वैष्णव, सुरेश शर्मा ,नानूराम जगलिया, प्रभू सुवालका ,उगमा बलाई ,सावर बारवाल ,बग्क्षू नेगाडी, कानसिह विष्णु जोशी सुनील सुवालका , जगदीश नेगाडी , दिनेश नेगाडी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।