संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के खामोर ग्राम पंचायत में शिविर का हुआ आयोजन. शिविर का सुभारंभ मां सरस्वती के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर प्रभारी सचिव डॉ:गोगाराम, जिला कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते,एसडीएम डॉ:शिल्पा सिंह ने किया। तत्पश्चात स्कूल की बालिकाओं ने स्वागत गीत गाकर प्रभारी सचिव व जिला कलेक्टर नाकते को तिलक लगाकर कलश लेकर स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ: गोगाराम, अध्यक्षता जिला कलेक्टर नकाते ने की, शिविर की शुरुआत करते हुए ग्राम पंचायत सरपंच विजय भंवर राठौड़ व ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियो ने मुख्य अतिथि डॉ: गोगाराम,अध्यक्ष जिला कलेक्टर एम के शिव प्रकाश नकाते व शिविर प्रभारी डॉ:शिल्पा सिंह व प्रधान माया जाट,भीलवाड़ा सीओ रामचंद्र बैरवा,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर,कादीसहना सरपंच भगवत सिंह सहित अतिथियों का तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया।शिविर में कलेक्टर नकाते ने जन समस्याओं को सुना तथा समस्त विभागो को आमजन की समस्याओं के निस्तारण करने का निर्देश दिया।शिविर में 60 पट्टे,,विधवा व वृद्धावस्था पेंशन योजना,नरेगा योजना,17 प्रधानमंत्री आवास,25 जॉब कार्ड,29 स्वच्छ भारत योजना के तहत,5 सहकारी समिति के लॉन के लाभार्थियों लाभ मिला इसके अतिरिक्त 22 विभागो द्वारा आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया गया जैसे राजस्व विभाग द्वारा नए पट्टे के आवेदन लिया गया था,पानी,बिजली, सड़क, श्रम विभाग,विकलांगो सहित अन्य जरूरतमंद लोगो के लिए राजस्थान परिवहन पथ निगम के कार्ड,पशु चिकित्सा विभाग,चिकित्सा विभाग,चिरंजीवी योजना के तहत,तथा अन्य विभागो द्वारा जन समस्याओं का समाधान किया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।