कारोही के पण्डित शास्त्री की भविष्यवाणी सच होती नजर आ रही हैं

0
1492

शाहपुरा-बागोर विश्व ख्यातनाम ज्योतिष नगरी कोरोई कलां के पण्डित योगेश शरण शास्त्री ने 28 जुलाई मंगलवार को जारी अपने दूसरे नम्बर के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर राजस्थान में कांग्रेस सरकार का सत्ता परिवर्तन नहीं होगा।और राजस्थान में गहलोत सरकार ही बनी रहेगी। साथ ही गहलौत के ग्रह नक्षत्रों के आधार पर कांग्रेस पार्टी में ही गहलौत के सर्वोच्च पद पर जाने का योग भी बताया । इस कथन की पुष्टि मेवाड़ क्षेत्र के भीलवाड़ा जिले की जानी मानी ज्योतिष नगरी कारोई कलां के पण्डित योगेश शरण शास्त्री ने 28 जुलाई मंगलवार की दोपहर अपना दूसरे नम्बर का वीडियो जारी करते हुए उसमें ज्योतिष विद्या एंव भृगुसंहिता से फलादेश निकाल कर भविष्यवाणी करते हुए यह भी स्पस्ट किया था कि राजस्थान सरकार में चल रही उठापटक में वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने में सफल होंगे और वे ही पांच वर्ष तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे । पण्डित योगेश शरण शास्त्री ने इससे पूर्व भी पिछले माह की ही 13 जुलाई सोमवार को जारी किये अपने पहले नम्बर के वीडियो में भी ऊक्त कथन का दावा किया था।
जबकि उससे भी पूर्व में 5 दिसम्बर 2018 को राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने और मुख्यमंत्री पद पर अशोक गहलोत के बनने की भविष्यवाणी भी की थी जो भी सटीक साबित हुई थी । इसी तरह अब तक होते आये लोकसभा व विधानसभा और पंचायती राज चुनावो में भी अपने द्वारा जारी वीडियो के मार्फ़त कई भविष्यवाणीयां शास्त्री द्वारा की जा चुकी हैं जिसके चलते विद्यायक व मंत्रीगण अपना राजनीतिक भविष्य जानने कारोई पहुँचे थे । वही शास्त्री द्वारा की गई भविष्यवाणीयां भी सटीक साबित हुई थी । और अब राजस्थान सरकार को लेकर जारी अपने दो वीडियो भी उनकी साख पहचान को और अधिक चार चांद लगा रहै हैं। वही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मुख्यमंत्री अशोक गहलौत तक पहुँचने के बाद स्वयं गहलौत ने पण्डित योगेश शरण शास्त्री से दूरभाष पर वार्ता कर उन्होंने कारोई आने की इच्छा जताई । इसके पश्चात पण्डित शास्त्री ने गहलौत सरकार के पांच वर्ष तक बने रहने के लिए कई तरह के वैदिक अनुष्ठान भी किये जो वर्तमान में भी जारी हैं और विधानसभा सत्र चलने तक प्रतिदिन जारी रहेंगे । इसके लिए नियमित रूप से ज्योतिषाचार्य पण्डित योगेश शरण शास्त्री के नेतृत्व में उनके साथ वैदिक मंत्रोच्चार से पण्डित जानकी लाल जोशी, राजेन्द्र कुमार तिवारी, पण्डित विष्णु विवेक शर्मा, पण्डित प्रहलाद व्यास, पण्डित कैलास चन्द्र जोशी व पण्डित युवराज योगेंद्र शर्मा भी सहयोग करते हुए पूजा, हवन व माला जाप कर रहे हैं । जिसके चलते ज्योतिष नगरी कारोही के पण्डित शास्त्री के प्रति व एस्ट्रोलॉजी की दुनियां में आम और खास लोगो का विश्वास और अधिक प्रगाढ़ता की और अग्रसर हो रहा हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।