गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी में प्रभात फेरी के चौथे दिन गूंजी ‘वाहेगुरु’ की सदाएं

30

— नगर में 2 मार्च तक चलेंगे धार्मिक कार्यक्रम, संगत में उत्साह
हनुमानगढ़। 
स्थानीय गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी में आयोजित सालाना शहीदी समागम के तहत धार्मिक कार्यक्रम जारी है। इस क्रम में 11 फरवरी से प्रारंभ हुई प्रभात फेरी का आज आठवा दिन रहा, जिसमें शहर की गलियों में ‘वाहेगुरु’ का नाम गूंजायमान हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रभात फेरी में शामिल हुए और गुरु महिमा का गुणगान किया। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान जरनैल सिंह मुत्ति व मास्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 29 जनवरी से अखंड पाठ साहब की शुरुआत की गई थी, जो कि 2 मार्च तक चलेंगे। इसके अंतर्गत गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र पाठ का रसास्वादन संगत कर रही है।इस धार्मिक आयोजन के तहत 11 फरवरी से 27 फरवरी तक प्रभात फेरी निकाली जा रही है, जिसमें नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्रद्धालु गुरबाणी का उच्चारण कर रहे हैं। फेरी में शामिल गुरतेज सिंह, यादवेंद्र सिंह, खुशविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, इकबाल सिंह, जसपाल सिंह, सुखपाल सिंह करणी सिंह, बाबा दीप सिंह सेवक जत्था के सदस्य समेत कई अन्य सेवक श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। 28 फरवरी को नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जिसमें गुरु की शान में रागी ढाढ़ी गुरु की महिमा का बखान करेंगे। नगर कीर्तन में पंजाब और अन्य राज्यों से संगतों के आने की संभावना है। वहीं, 2 मार्च को सालाना समागम दीवान का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध रागी जत्थे गुरबाणी कीर्तन से निहाल करेंगे। प्रभात फेरी के दौरान श्रद्धालु पूरे श्रद्धा भाव से ‘वाहेगुरु’ का जाप करते हुए चल रहे हैं। श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को आत्मिक शांति और धार्मिक जुड़ाव का अद्भुत अवसर बताया। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे संपूर्ण समागम में भाग लेकर गुरु घर की खुशियों को प्राप्त करें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।