20 से इंदिरा रसोई में गरीबों को मिलेगा रियायती खाना,

0
650

शाहपुरा-अशोक गहलोत के निर्देश पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने जिले के स्थानीय निकायों के प्रभारी अधिकारियों को इंदिरा रसोई योजना के तहत आवश्यक तैयारियां प्रारम्भ करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस योजना के 20 अगस्त से प्रारम्भ करने की घोषणा की।
जिला कलक्टर ने बताया कि इस योजना के तहत गरीब लोगों को 8 रूपये में भरपेट खाना दिया जाएगा। नगर परिषद क्षेत्र में 3 और नगरपालिका क्षेत्र में 1 इंदिरा रसोई संचालित की जाएगी जहां बैठकर गरीब व वंचित लोग रियायती दर पर भोजन की सुविधा का लाभ ले सकें। इनका संचालन स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से किया जाएगा। जिनका विधिवत चयन कर कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय पर नगर परिषद आयुक्त और जिले की अन्य नगरपालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों को स्थान चिन्हित करने व इच्छुक स्वयंसेवी संस्थानों की पहचान करने की तैयारियां प्रारम्भ करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इसके अलावा विडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राशन के गेहूं के समय पर उठाव व वितरण के लिए जिला रसद अधिकारी को कहा गया है। फर्जी राशन कार्ड्स को निरस्त करने और राशन कार्ड्स को आधार से लिंक करने का कार्य शीघ्र सम्पादित करने के निर्देश भी रसद अधिकारी को दिए गए हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।