राष्ट्रीय स्तरीय गतका प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों ने लहराया परचम

0
289

हनुमानगढ़। नगर परिषद हनुमानगढ़ के सभापति गणेश राज बंसल एवं आयुक्त पूजा शर्मा द्वारा 9 वी राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता 2021 में रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त कर विजेता खिलाड़ियों के हनुमानगढ़ पहुंचने पर नगर परिषद प्रांगण में अभिनंदन किया गया। 9 वी राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता 7 से 9 अगस्त तक गुरूहरसहाय फाजिल्का पंजाब में आयोजित करवाई गई। राजस्थान गतका एसोसिएशन के सचिव श्याम पांडे ने बताया कि राजस्थान की ओर से कुल 22 महिला तथा 12 पुरुष खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में राजस्थान की ओर से टीम ने पहली बार भाग लिया। महिला खिलाड़ियों ने कुल 13 रजत पदक तथा 7 कांस्य पदक एवं पुरुष वर्ग ने एक कांस्य पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर हनुमानगढ़ जिले को गौरवान्वित किया है। राजस्थान की ओर से 8 महिला खिलाड़ियों ने कुल 10 लाख रुपये का इनाम प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता में राजस्थान की ओर से रजत पदक विजेता खिलाड़ियों को खेलो इंडिया प्रतियोगिता जो नवंबर माह में पंचकूला में आयोजित होगी उसमें भाग लेंगे। कार्यक्रम में पार्षद राजेंद्र शर्मा गोनू ,पार्षद राजेंद्र चौधरी ,पार्षद निरंजन नायक, पार्षद मुकेश भार्गव,  सचिव श्याम पांडे, पूर्व अधिशासी अभियंता राजेंद्र स्वामी, कमलकांत पारीक, जनक सिंह, अजय स्वामी, हरदीप सिंह सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।