खिलाड़ी  राष्ट्र की धरोहर हैरू श्री स्वामी विश्वसराय नंद गिरि महाराज…..

0
253
हनुमानगढ़। उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रही राष्ट्रीय सवाते प्रतियोगिता( फ्रेंच बॉक्सिंग) में सादुल शहर के खिलाड़ियों ने परचम फहराया। देव स्पोर्ट्स क्लब के मुख्य कोच देवेंद्र राजपूत ने बताया कि 26 से 27 जून तक आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 15 राज्यों के लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।  जिसमें राजस्थान प्रथम, महाराष्ट्र द्वितीय और पंजाब तृतीय स्थान पर रहा । राजस्थान टीम शामिल सादुलशहर और हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए । 15 स्वर्ण पदक, 7 रजत पदक और 2 कांस्य पदक जीतकर राजस्थान को विजेता बनाने में सहयोग किया। जिसमें मनोहर, संजू, शीतल, सरोज, राज नंदिनी, रमनदीप, गोविंद, मनुज, शिवानी, प्रथक , प्रबलीन, लवप्रीत,मुस्कान,पूजा ,हरमन ने   स्वर्ण पदक, मानविंदर, हरियेश, गुरशरण, समर, आदित्य, मोनिका  ने रजत पदक , पूनम नायक  और भारती ने कांस्य पदक जीत कर सादुल शहर का नाम रोशन किया , जीत कर आने पर सूरत गिरी बंगला अध्यक्ष श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर श्री स्वामी विश्वसराय नंद  गिरि जी महाराज ने बच्चों को सम्मानित किया और अपने उद्घोष में मुख्य कोच देवेंद्र राजपूत की प्रशंसा करते हुए कहा  कि यह खिलाड़ी राष्ट्र की धरोहर है भविष्य में यह खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर भारतवर्ष का नाम संसार में रोशन करें यह मेरी कामना है हरिद्वार में रहने खाने की व्यवस्था आप को निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी और आश्रम द्वारा जो भी मदद खिलाड़ियों को दी जा सकती है वह  हमेशा ही दी जाएगी
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप  हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।