शाहपुरा-लूलास अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के संत निर्मल राम महाराज के कर कमलों द्वारा बेटी एक अनमोल रतन नाटक की पुस्तक का विमोचन किया गया। प्रस्तुत नाटक पंडित सुनील भट्ट द्वारा लिखित है पंडित भट्ट ने हिंदी विषय से एमफिल किया है अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराई बालिकाओं के प्रति भेदभाव एवं कन्या जन्म पर घृणित भाव व कन्या संतान के प्रति हेय दृष्टी रखने वाले सभ्य समाज को सही मार्गदर्शन देने हेतु एवं कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराधों को रोकने के लिए ऐसे विषयों पर समाज में जनजागृति लाने हेतु शब्दों के माध्यम से बालिकाओं के प्रति हो रहे भेदभाव को रोकने हेतु प्रस्तुत नाटक लिखा पंडित भट्ट वर्तमान में भी सामाजिक बुराइयों को दृष्टिगत करवाते हुए गीत और कविताएं लिखते हैं स्वयं भट्ट एक अच्छे गायक कलाकार हैं अच्छे नाटक कार हैं अपनी एक संस्था अनुभव कला संस्थान के माध्यम से नन्हे-मुन्ने बच्चों को भी गीत और नाटक विधा सिखा रहे हैंभट्ट ने सरकारी जनकल्याण कारी योजनाओं के लिए भी गीत लिखे व स्वयं ने गाये जिसे जिला प्रसासन व स्थानीय प्रसासन ने बहुत सराहा वर्तमान में बेटी एक अनमोल रतन नाटक पर भी एक टेली फिल्म बनाने का विचार है जिसमें स्थानीय कलाकारों को जोड़कर समाज को एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया जाएगा इस मौके महाराज ने शुभकामना दी व सभी को स्नेह आशीर्वाद दिया वरिष्ठ गीतकार बालकृष्ण जी जोशी “बीरा” ने भी गुरुदेव के सम्मान में चार पंक्तियां कही इस मौके पर पत्रकार महावीर मीणा बालमुकुंद छिपा म्यूजिक एडिटर सत्यव्रत वैष्णव सुनील गुणाकर कंपाउंडर कैलाश कोली वकील तेज प्रकाश पाठक आदि प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।
किसानों का प्रदर्शन- केंद्र सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा
हनुमानगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने...
Jaipur
mist
14.6
°
C
14.6
°
14.6
°
67 %
3.6kmh
40 %
Mon
15
°
Tue
21
°
Wed
22
°
Thu
23
°
Fri
21
°