पूजीपती हितेषी केन्द्र सरकार कर रही जनता के हितों पर कुठाराघात – भुपेन्द्र चौधरी

286

-कांग्रेस का बढ़ती महंगाई व तीनों काले कानूनों के विरोध में प्रदर्शन
हनुमानगढ़।
 राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बुधवार को हनुमानगढ़ में इंदिरा चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण  आये दिन गैस, पेट्रोल डीजल व खाद्य तेलों के बढ़ते हुए दाम व तीन कृषि काले कानूनों को वापस न लेने के विरोध में सभा का आयोजन किया गया। पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र मे चुनी हुई सरकार का दायित्व होता कि वह जनता के हित मे फैसले ले परन्तु केन्द्र सरकार पूजीपतियों को फायदे के फैसले लेकर जनता के साथ कुठारा घात कर रही है। गरीब के घर चुल्हा जलना मुश्किल हो गया है महंगाई का रोना रोकर सत्ता हासिल कर तानाशाही बन गई है जिस तरह से पेट्रोलियम पदार्थाे के दाम बढ रहे है इस से महंगाई बढ रही है आगे आने वाले चुनाव मे इस सरकार को उखाडने के लिए हमे सडको पर उतरना होगा। पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी ने कहा की बीजेपी सरकार अपने समय में 25 पैसे मूल्य में वृद्धि होने पर संसद का घेराव कर लेते थे परन्तु वर्तमान में अपने हक के लिए किसान एक वर्ष से धरने पर बैठे है सरकार बातचीत करने को तैयार नही हो रही। आज आम आदमी जिसमे मजदूर किसान व्यापारी वर्ग पिसता जा रहा है बडे उधोगपति को लाभ दिया जा रहा है। जब किसान कहता है कि हमे फायदा नही चाहिए तो सरकार क्यो जिद कर रही है। केन्द्र सरकार का अब एक ही कार्य रह गया कि चुनी हुई सरकार को कैसे गिराया जावे और आज हमे मिलकर आने वाले समय में इस जनविरोधी सरकार का डटकर मुकाबला करना है। इसके अलावा सभा को जिला प्रमुख कविता मेघवाल, कृषि उपज मंडी समिति हनुमानगढ़ टाउन चैयरमैन अमर सिहाग, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड,़ पूर्व जिला उपाध्यक्ष तरुण विजय, पूर्व पंचायत समिति प्रधान जयदेव भिड़ासरा, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीणा मेघवाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष गुरमीत चंद्डॉ, कृष्ण नेहरा ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का मंच संचालन कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष मनोज सैनी ने किया। कार्यक्रम में ब्लाक कोषाध्यक्ष बलराज सिंह, जिला महासचिव सुरेन्द्र गौंद, राजेन्द्र वैद,  बेबी जैन, बदरुद्दीन टाक, राजेंद्र जैन, विशनू गोयल,  ब्लॉक उपाध्यक्ष अश्विनी पारीक, पार्षद प्रेम मेघवाल, विजेन्द्र साई,  विकास रंागेरा, पार्षद गुरदीप चहल, पार्षद अब्दुल हाफिज, गणपत सिंह, जिला परिषद सदस्य मनीष मक्कासर, कालू राम गोदारा, राजपुरोहित ए,श्यामसुंदर झंवर, पार्षद प्रतिनिधि जगदीप सिंह विकी, अशोक गोरी, गंगाराम खटीक, युवराज सिंह, शब्बीर जोइया, खजान चंद, माजिद अली, जाकिर टाक, यशवंत चौधरी  हरिराम आदि  जिला एव पंचायत समिति सदस्य पार्षद गण सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।