भाजपा नेता ने माता-पिता को किया बेघर, सड़क पर बिता रहे रात, देखें तस्वीरें

0
442

नई दिल्ली- जो पार्टी नैतिकता की सबसे ज़्यादा दुहाई देती है, जिसके नेता ख़ुद को संस्कारी बताते नहीं थकते, उसी पार्टी के नेता ने बुढ़ापे में माँ-बाप को घर से निकाल दिया। बुजुर्ग दंपति सड़क पर ज़िंदगी गुज़ारने को मजबूर है। यह करतूत है मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के किसान मोर्चा अध्यक्ष की। खास बात है शिवराज बुज़ुर्गों को सम्मान देने की बात करते हैं। कई योजनाएं चला रखी हैं। तब यह हाल है।

एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान बुजुर्गों के लिए वृद्धावस्था पेंशन से लेकर तीर्थदर्शन योजना चला रखी है। लेकिन उनकी ही पार्टी के नेता बीजेपी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष केशवसिंह राजपूत ने अपने ही मां-बाप को घर से निकाल दिया। बेटा एक दिन ऐसे दिन दिखाएंगा इस बात से अंजान मां-बाप थे। बीते 48 घंटों से घर के बाहर बैठे बुजुर्ग दपंत्ति की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले 2 दिन से बुजुर्ग दंपति घर के बाहर धूप में ही पड़े है।

जानिए क्या है पूरा मामला

बुजुर्ग सुल्तान सिंह के चार बेटे हैं, चारों को संपत्ति का बंटवारा कर दिया। ग्वालियर के लक्ष्मीगंज इलाके का ये मकान केशव के पिता सुल्तान सिंह के नाम हैं, जिसे सुल्तान ने छोटे बेटे गजेंद्र सिंह के नाम कर दिया था। लेकिन अब केशव ने बुजुर्ग माता-पिता और छोटे भाई को मकान में घुसने नहीं दिया।

bjp
छोटे भाई गजेंद्र ने बताया कि बूढ़े मां-बाप के बेदखल करने की घटना की जानकारी पुलिस को भी दी थी लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। गजेंद्र का कहना है राजनीतिक रसूक होने के कारण मुझे और मां-बाप को भी परेशान कर रहा है।
तरह-तरह की कहानी गढ़ रहा बीजेपी नेता
जब इस मामले में बीजेपी नेता से सवाल किये गए तो किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष केशव सिंह तरह-तरह की कहानी गढ़ रहा है। केशव का कहना है कि उसने माता-पिता को घर से बाहर नहीं निकाला है। उसका कहना है कि उसके मां-बाप गांव में रहते हैं घर से निकाले जाने की बात झूठी है।
bjp2_1505476979
केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह के साथ भाजपा नेता केशव सिंह राजपूत (बांयी ओर)
पार्टी में मची खलबली
मामले के तूल पकड़ते देख एक के बाद एक मुसीबतों का सामना कर रही बीजेपी में भी खलबली मच गई है। भाजपा के जिला पदाधिकारियों ने केशव सिंह मामले में जवाब-तलब किया है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)