किसानों के दर्द को सरकार तक पंहुचा कर लाभ दिलाया जाएगा – राष्ट्रीय सचिव कृष्ण लखेरा

402

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के किसानों के दर्द को सुनने तथा उनकी बात को सरकार तक पंहुचा कर लाभ दिलाने के लिए सरकार ने क्षेत्र में भेजा है ताकि सरकार की योजनाओं पर क्षेत्र में कितना काम हो रहा है तथा अभी किसानों की मांग क्या है इसका आंकलन किया जा सके यह बात किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कृष्ण लखेरा ने तीर्थ स्थल धानेश्वर मे क्षेत्र के किसानों से कही।धानेश्वर स्थित जाट
समाज की धर्मशाला मे आयोजित कार्यक्रम मे किसानों की समस्याएं सुनने के दौरान लखेरा ने कहा कि सरकार किसानों की हतैषी है। किसानों की उपज का पूरा पैसा मिले इसके लिए सरकार ने बीच के व्यापारी को माल देने के बजाय सरकारी दर पर मण्डी में ही उपज के माल को देने के लिए सरकार ने खरीद केन्द्र शुरू कर फायदा पंहुचाने का काम किया है। फसल बीमा के लिए किसानों को आगे आने तथा फसली ऋण के लिए पंजिकृत बेंको से समय पर ऋण देने के लिए सरकार को पत्र लिखने फुलिया कला में किसानों से रूबरू होने पंहुचे।अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं राज्य किसान कांग्रेस के प्रभारी कृष्ण कुमार लखेरा ने कहा कि सरकारी योजनाओं की प्रगति के बारे में क्षेत्र के किसानों को पात्रता के आधार पर आवेदन कर अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा। धानेश्वर में लखेरा ने समाज के श्रीशिव चेना कुशला माता मंदिर में दर्शन के बाद लखेंरा समाज के द्वारा स्वागत किया गया। इससे पूर्व फूलियाकलां पंहुचने पर ग्राम पंचायत भवन पर सरपंच मुकेश कुमार बलाई ने स्वागत किया गया। उपस्थित किसानों ने लखेरा को क्षेत्र मे उडद की फसल मे हुए खराबे की शीघ्र ही गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलाने की मांग की। लखेरा ने किसानों की पीडा समझते हुए सरकार तक समस्या पंहुचाने का आश्वासन दिया। रुबरु कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक शाहपुरा महावीर मोची , सीआर जगदीश जाट सरपंच मुकेश बलाई , पार्षद शाहपुरा हमीद कायमखानी, सुनील मिश्रा, फूलियाकलां कांग्रेस अध्यक्ष भंवरसिंह चौधरी , कांग्रेस नेता केदार बूडिया, पूर्व सरपंच शिवरतन पोरवाल, पूर्व सरपंच सणगारी ताराचंद हेडा़, हेमराज भील, नानूराम चाडा़, नसरुद्दीन उस्ता, जगदीश माली, अफलातून उस्ता, वार्ड पंच हबीब मोहम्मद, ओमप्रकाश चाडा़ कांग्रेस नेता कैलाश फामडा तहनाल सहित अन्य किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।