हनुमानगढ़। राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के विरोधी स्वर अब तेज हो रहे है। कर्मचारियों की ओर से 17 नवंबर को जयपुर में प्रदेश स्तरीय रैली निकाली जाएगी। वहीं, 24 नवंबर को प्रदेशव्यापी हड़ताल का एलान किया गया है। ऐसे में यदि हड़ताल होती है तो आमजन को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। राजस्थान रोडवेज के संयुक्त मोर्चे जयपुर के निर्देशानुसार रोडवेज बचाओ रोजगार बचाओ आन्दोलन के पांचवें चरण के तहत राज्य की प्रत्येक डिपो पर आम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को हनुमानगढ़ डिपो की जंक्शन रविदास मन्दिर में आमसभा रखते हुए अपनी लंबित मांगों को जल्द पूरा करने के लिए सरकार के समक्ष आवाज उठाई। सभा में विशेष रूप से एटक उपमहासचिव संजय चौधरी, सीटू प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सत्यवीर सिंह चौधरी, इंटक प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकरलाल शर्मा, एसोसएिशन के प्रदेश संगठन सचिव बूटा सिंह, शाखा सचिव पृथ्वी महला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बता दें कि कर्मचारी संगठन मांगों को लेकर लगातार रोडवेज प्रबंधन को ज्ञापन भी दे रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
जिसके कारण अब यह तय माना जा रहा है कि कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे। दरअसल, कर्मचारियों का रोडवेज प्रशासन पर आरोप है कि वे कर्मचारी विरोध रूख अपनाए हुए हैं। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 17 नवम्बर को अधिक से अधिक संख्या में जयपुर कूच करने का आह्वान किया। इस मौके पर ताराचंद बेरका, सतवीर गोस्वामी, सुनील सहारण, केहर सिंह, दुलीचंद, महावीर जोशी, लखवीर सिंह ,दयाशंकर, रामेश्वर वर्मा, बहादुर सिंह चौहान रामकुमार, नायबसिंह , कुलदीप थिद विक्रांत ,सहित अन्य सदस्यों ने संबोधित किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।