अधिवक्ता के साथ मारपीट के मामले में बार संघ हनुमानगढ़ द्वारा चल रहा आन्दोलन  समाप्त

0
95

हनुमानगढ़। पिछले कई दिनों से अधिवक्ता के साथ मारपीट के मामले में बार संघ हनुमानगढ़ द्वारा चल रहा आन्दोलन  समाप्त हुआ। दोपहर 2 बजे जिला पुलिस अधीक्षक के साथ बार संघ प्रतिनिधिमंडल की वार्ता में पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही और दो दोषियों की गिरफ्तारी और अन्य 6 नामजद दोषियों की जल्द गिरफ्तारी एवं रावतसर में अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज मुकदमे में एफआर लगने पर धरना समाप्त हुआ। बार संघ अध्यक्ष नरेन्द्र माली ने कहा कि यह जीत समस्त अधिवक्ताओं की एकता की जीत है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि अन्य नामजद दोषियों की जल्द गिरफ्तारी होगी, अगर शेष बचे दोषियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो बार संघ फिर से एक होकर आंदोलन उग्र करेगा।

इस मौके पर हनुमानगढ़ बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र माली, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सचिव राहुल बिस्सा, कोषाध्यक्ष मोहित एरण, पुस्तकालय अध्यक्ष संदीप रघुवंशी, प्रताप सिंह शेखावत, पूर्व अध्यक्ष मनेष तंवर, पूर्व सचिव केके मिश्रा, प्रदीप सिंह थांदल, प्रकाश रोझ, जोधा सिंह भाटी, सुनील चाहर, राजीव गिला, अमित झोरड़, राजकुमार बागड़ी, गुरपाल सिंह सैनी, इंसाफ अली, महेंद्र जोहल, भूपेंद्र सिंह, गगन बेनीवाल, शंकुन्तला भाटीवाल, मदन पारीक, जयप्रकाश बेनीवाल, तरसेम बराड़, मनोज मेहता, शालू रानी, रेशमी सियाग, ममता रानी, सुनीता निमिवाल, शकुंतला, रोहित सिंह खिच्ची, अरुण कडा, भोजराज भार्गव, चीनू चारण, तरसेम बराड़, माशूक खान,हेमसिंह ,शाहबाज भोजक, संदीप डाल, भवानी, महेंद्र जोहल ,जेपी बेनीवाल, गगन बेनीवाल, कैप्टन बराड़, प्रदीप थांदल, शिवराज, प्रदीप सिंह परमार,नरेश कुमार, दिनेश राव, राजकुमार बागोरिया, दिलीप रोहिल्ला, प्रदीप शर्मा, सुरेन्द्र भाका, देवदत्त भोजक, संदीप बिश्नोई, रमेश कुमार, भवानी शंकर, गुरप्रीत सिंह, रवनीत कौर ,आत्माराम भादू सहित कई अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।