नौ दिवसीय श्री राम कथा का समापन समारोह पूर्वक हुआ

0
139
हनुमानगढ़। टाउन स्तिथ अल्फा सिटी में चल रही नौ दिवसीय श्री राम कथा का समापन समारोह पूर्वक हुआ। कथा के समापन पर सजी श्री राम दरबार की झांकी का पूजन विधायक गणेश राज बंसल, नगर परिषद सभापति सुमित रिणवा, पार्षद अर्चित अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। राम कथा के समापन पर विवेक आश्रम श्रीगंगानगर से मीरा विवेकी, आरती विवेकी, आरती विवेकी व भजन संध्या गायत्री विवेकी द्वारा संरक्षक रीतू बाला व तबला वादक बिटू द्वारा आयोजित की गई थी। कथावाचक ने कहा कि प्रभु राम हमारे आचरण और हमारे उत्तम विचार में अवश्य विराजमान होने चाहिए। यही उनकी सबसे बड़ी भक्ति है। उन्होंने आदर्श राजा, उत्कृष्ट भाई, श्रेष्ठ पुत्र, महान मित्र की भूमिका एक साथ निभाई तथा एक मानक स्थापित किया। उन्होंने कहा कि प्रभु राम के नाम मात्र से रावण जैसे अत्याचारी का अंत हो जाता है और अंदर के सारे क्लेश पाप और कुविचार समाप्त हो जाते हैं।
मन के रावण का अंत करें, स्वत: प्रभु राम की भक्ति मिल जाएगी। अन्याय पर न्याय की जीत के लिए प्रभु श्री राम ने विकट समुद्र को पार कर यह साबित कर दिया कि अन्याय और अत्याचार का हर समय विरोध करना ही मनुष्य का नैतिक कर्तव्य है। उक्त कार्यक्रम से अल्फा सिटी का माहौल भक्तिमय हो गया। कथावाचक ने कहा कि सत्संग के माध्यम से ही हम ईश्वर के करीब पहुंचते हैं। उन्होंने भगवान श्रीराम की मार्मिक कथाओं का वर्णन करते हुए कहा कि श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम थे। उक्त आयोजन को सफल बनाने में कथा संयोजक मण्डल सुनील चुघ, प्रवीण मिड्ढ़ा, अंकित जैन, रमेश स्वामी, मनोज जैन, हरीश बेनीवाल जैकी, राजकुमार बजाज, रमेश चुघ, कश्मीरी लाल छाबड़ा, रोहित, दीपक, उमेश, ओपी नेहरा का रहा। संरक्षक मण्डल व अल्फा सीटी अध्यक्ष रामलुभाया तिन्ना ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।