मंडारिया महारानी सांड माता का निकाला नेजा

0
919

संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के भटेड़ा गांव में शारदीय नवरात्रि समापन के उपलक्ष में गुरुवार को गांव में स्थित सांड माता मंदिर से धार्मिक पनगढ़िया तालाब पर माताजी की शाही सवारी की शोभायात्रा नेजा पहुंची। माता रानी के पूजन व जुआरे का विसर्जन किया गया। तथा वर्षो पुरानी पारंपारिक माता रानी की शोभायात्रा नेजा निकाला गया। किवदंती है कि पुराने जमाने में मनोरंजन के साधनों के अभाव में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था। नेजा कार्यक्रम से माता रानी की पूजा भी हो जाती है और इससे ग्रामीणों का मनोरंजन भी होता था। इस नेजा में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और नेजा का आनंद लिया। कोरोना महामारी के चलते शोभायात्रा नेजा में अधिक भीड़ न जुटे इसलिए धार्मिक पनघटिया तालाब से मंदिर तक पहुंचने के लिए गांव की गलियों के मुख्य स्थान पर जहां शोभायात्रा ठहरती थी। वहां पर कम समय के लिए ठहर कर मंदिर पहुंची।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।