विश्वास का नाम ही ईश्वर है संत रामझूलन

284

संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा क्षेत्र के सरदारनगर दादूद्वारा में बसंत पंचमी महोत्सव महंत श्री राम दास महाराज के सानिध्य में चल रही भक्त माल कथा में संत रामझूलन महाराज ने कहा है कि ईश्वर की भक्ति करने वाले को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लेकिन उससे कोई बड़ी से बड़ी कठिनाइयां प्रभु से दूर नहीं कर सकती है नही पराजित कर सकती हैं अर्थात विश्वास का नाम ही ईश्वर है जो भी भक्त हुए उनके जीवन में कष्ट आया पर उन भक्तो ने भगवान की भक्ति करनी नहीं छोड़ी महाराज ने कहा कि जीव को सद्गति प्राप्त करने के लिए निस्वार्थ भाव से इस पर ईश्वर पर विश्वास करना चाहिए जिस से उसे सद्गति मिल सके कथा में महाराज श्री ने सुंदर सुंदर भक्तो का चरित्र का वर्णन किया जिसे भक्तो को भक्ति में सरोबार कर दिया इस दौरान चित्तौड़ से संत रमतराम महाराज संत दिग्विजय राम महाराज प्रकाश दास भगवान दास रामप्रसाद शंकर केशू सम्पत सुरेश ओम आदि भक्त उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।