सांसद ने डेयरी के तीन लाख चालीस हजार रुपये लाभांश वितरित किया।

0
224

संवाददाता भीलवाड़ा। ख़ामोर दूध उत्पादक सहकारी समिति ने पशुपालकों को दर अंतर राशि का विरतण किया। भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया ने खामोर डेयरी द्वारा आयोजित लाभांश वितरण कार्यक्रम में पशु पालकों को कहा कि मोदी सरकार की इच्छा है किसानों की आय दुगनी हो इस हेतु काश्तकारों को अधिक से अधिक पशुपालन का कार्य करना चाहिए ताकि दूध के माध्यम से कृषि के साथ-साथ आय में बढोतरी हो। जिससे किसानों की आय दुगनी होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच ठाकुर राजेंद्र सिंह ख़ामोर ने कहा कि दीपावली के अवसर पर कृषकों को लाभांश का वितरण हुआ यह बड़ी खुशी की बात है। अतिथियों का डेयरी अध्यक्ष रतन लाल तेली व्यवस्थापक बजरंग लाल शर्मा ने स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री एससी मोर्चा एडवोकेट अविनाश जीनगर ने किया
कार्यक्रम को भीलवाड़ा सरस डेयरी के उप प्रबंधक गोपाल सिंह राजावत ने संबोधित करते हुए डेरी की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में शाहपुरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बालू राम कुमावत फुलियाकला मंडल अध्यक्ष उदयलाल सिरोठा,जिला निगरानी कमेटी के सदस्य अविनाश जीनगर,जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत, वरिष्ठ नेता कन्हैया लाल शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, रामेश्वर पारीक, पंकज सुगंधी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हेमराज तेली, पार्षद स्वराज सिंह, पूर्व पार्षद दीपक पारीक, किसान मोर्चा जिला मंत्री सांवरलाल गुज्जर, जीएसएस अध्यक्ष रोडू लाल गुर्जर, पूर्व डेयरी अध्यक्ष उदय लाल गुर्जर, राजाराम बाल्दी, माधु जी बागड़ा, विकास शर्मा कोठियां, संदीप पटवारी,लाला राम गुर्जर,नरेन्द्र गहलोत, सहित पशुपालक भाजपा कार्यकर्ता ग्रामवासी उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।