मोटरसाइकिल को कार ने पीछे से मारी टक्कर बाईक चालक की मौत

0
399

संवाददाता भीलवाड़ा बागोर थाना क्षेत्र के लेसवा गांव में खेत पर जा रहे मोटरसाईकिल सवार को पीछे से आई कार ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई । घायल को परिजन चिकित्सालय लाये व बागोर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया ।
बागोर थानाधिकारी छौटु लाल रेगर ने बताया कि थाना क्षेत्र के लेसवा गांव में सोमवार सुबह कार की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक के गभीर घायल होने की सूचना मिली । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची जहाँ एक मोटरसाईकिल को पीछे से आई मारुति आल्टो कार ने टक्कर मार दी । जिससे लेसवा निवासी सम्पत लाल पिता छगन लाल सुथार उम्र 53 वर्ष जो की घर से खेत पर जा रहा था उस दौरान माताजी के स्थान धर्म तालाब के पास लापरवाही से तेज गति में पीछे से आई कार ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी । जिससे मोटरसाइकिल सहित चालक रोड़ से नीचे झाड़ियों में जा गिरा जिससे उसके सिर सहित हाथों पांवो में
गंभीर चौटें आई । जिसकी पास में खेतो में काम कर रहे लोगों को भनक लगी तो उन्होंने परिजनों को सूचना दी । जिसे परिजन बागोर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये जहां दौराने परीक्षण के चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दीया । बागोर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा मृग दर्ज कर शव परिजनों को सुपुर्द किया ।
इस घटना के संदर्भ में प्रार्थी रतन पिता मांगी लाल सुथार ने बागोर पुलिस को रिपोर्ट पेश कर बताया की उसके काका का लड़का सम्पत खेत पर जा रहा था जिसको पीछे से आई मारुति अल्टो कार ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।