राजस्थान में पहली हस्तनिर्मित बंगाली पद्धति वाली सवा लाख की स्वर्ण आभा वाली पोशाक शाहपुरा चारभुजा नाथ के भेट

402

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के श्री चारभुजा नाथ के राजस्थान में पहली हस्तनिर्मित बंगाली पद्धति से बनाई गई सवा महीने में तैयार सवा लाख की पोशाक हार छत्र अक्षय तृतीया पर शाहपुरा के स्वर्णकार रुणवाल परिवार के विजय पवनराधेश्याम स्वर्णकार द्वारा निर्मित चारभुजा नाथ मंदिर में भेंट की जिसे विधिवत चारभुजा नाथ को धारण कराया गया जानकारी के अनुसार शाहपुरा के पवनराधेश्याम स्वर्णकार को शाहपुरा चारभुजा नाथ सपने में आए और पोशाक बनाने लिए प्रेरित किया कुछ दिनों बाद वापिस वही सपना आया और चारभुजा नाथ ने पोशाक बनाने का आदेश दिया एक बार पोशाक संपूर्ण बन गई लेकिन कारीगर को पसंद नहीं आई उसने पोशाक वापिस निर्मित की पोशाक का वजन डेढ़ किलो है और पोशाक पर मोर की कारीगरी विशेष है इसके अलावा यह पोशाक चद्दर पर बनी हुई नहीं है संपूर्ण पोशाक हस्तनिर्मित है एवं पोशाक बंगाल शैली पर आधारित है पोशाक को मोम एवं प्लास्टर पर निर्मित किया गया है और सबसे प्रमुख विशेषता यह है कि पोशाक को लगातार 13 घंटा तक लगातार टांका लगाया गया क्योंकि अगर सेकेंड की भी चूक हो तो प्लास्टर बिखर जाता एवं तांबे से निर्मित और अमेरिकन हीरे रूपी जरकन एवं मीनाकारी का कार्य के साथ उच्च पद्धति की स्वर्णआभा जो कि लगभग 15 से 20 साल तक आभा की चमक बरकरार रहेगी एवं पोशाक पर दोनों तरफ बने हुए मोर जिनमें थोड़ा भी अंतर नहीं है विशेष है पूरे राजस्थान में ऐसी पोशाक का निर्माण पहली बार हुआ है आज अक्षय तृतीया के मौके पर स्वर्णकार समाज के रुणवाल परिवार ने गाजे बाजे के साथ पोशाक लेकर चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचे एवं मंदिर के पुजारी गोपाल पाराशर को चारभुजा नाथ की पोशाक सौंपी जिसे विधि विधान के साथ पोशाक को पवित्र कर तिलक कर मौली लगाकर फूल माला प्रसाद ईत्र के साथ चारभुजा नाथ के सम्मुख रखा गया एवं विधि विधान के साथ धारण कराई गई बड़े मंदिर पर उपस्थित भक्तों ने चारभुजा नाथ की स्वर्ण आभा वाली पोशाक के साथ दर्शन किए भक्त और श्रद्धालुओं ने चारभुजा नाथ के जयकारे लगाए आरती पश्चात प्रसाद का वितरण किया गौरतलब है कि कस्बे वासियों एवं भक्त, श्रद्धालुओं द्वारा चारभुजा नाथ द्वारा धारण की हुई विशेष पोशाक के साथ विशेष दर्शन किये।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।