विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता केपीएल का आयोजन किया गया

0
160

हनुमानगढ़ टाउन के निकट गांव किशनपुरा दिखनादा में आज तीसरी विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता केपीएल 2022 का आयोजन समस्त ग्रामवासी द्वारा किया गया । इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जोड़कियां सरपंच प्रतिनिधि व समाजसेवी उमेद सिंह राजावत गोल्डी, प्रभुदयाल पचार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आरएलपी, एडवोकेट प्रेम राज नायक, श्योपत राम जाखड़ थे, विशिष्ट अतिथि ग्राम सरपंच प्रतिनिधि गणेश राम, प्रेम सिंह सहू, नायब सिंह, सीताराम शर्मा, जसवंत शारीरिक शिक्षक, बृजलाल शर्मा वेद, रणवीर लोहरा, महावीर, गीता देवी, सुरजीत सीमार,राकेश बिष्ट, संजय रोझ, पूसाराम गोस्वामी, अरविंद शर्मा थे । सभी अतिथियों का आयोजन समिति के सदस्य आदित्य सिहाग अरविंद सियाग, अमन,इम्मी लाल, राजेंद्र वर्मा, हरविंदर सिंह, दीपक शर्मा, सुरेंद्र रोझ, विनोद सहू, राहुल, मदन प्रजापत आदि ने माला पहना कर व स्मृति चिन्ह  देकर स्वागत,अभिनंदन किया । इस मौके पर एडवोकेट प्रेम राज नायक ने बताया यह प्रतियोगिता समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से तीसरी प्रतियोगिता कराई जा रही है जिसमें 64 टीमें भाग ले रही है जिसको 8-8 पूल में अलग-अलग बांटा गया है, आज उद्घाटन मैच में हनुमानगढ़ बनाम नाथावली थेहड़ी के मध्य खेला गया ।उन्होंने बताया इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 41000 रुपये, उपविजेता को  31000 रुपये नगद व ट्रॉफी दी जाएगी व मैंने ऑफ दा सीरीज खिलाड़ी को एक एलएडी  दी जाएगी ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि उमेद सिंह राजावत, प्रभुदयाल पचार ने खिलाड़ियों को  अग्रिम शुभकामनाएं दी इस मौके पर अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ी को हमेशा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, खेल में हार जीत सिक्के के दो पहलू है, इसलिए कभी भी हार से निराश होकर अपना धैर्य नहीं खोना चाहिए, खेल स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक हैं । खेल से ही स्वस्थ शरीर का विकास होता है स्वस्थ शरीर से  मस्तिष्क में शुद्ध विचार पैदा होते हैं इसलिए प्रत्येक युवा को किसी न किसी प्रकार का खेल को खेलना चाहिए, ताकि शरीर स्वस्थ बना रहे । इस मौके पर आयोजक बनवारी लाल गोदारा, सैनी राम सहारण, कुलदीप सहू, सुरेंद्र गोदारा, गुरमुख सिंह, सतपाल सिंह, लखविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे । मंच संचालन राधा किशन भाटीवाल किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।