हाथ जोड़ो अभियान के तहत सभा का आयोजन हुआ

0
213
हनुमानगढ़। जंक्शन में सुरेशिया के वार्ड 55, 56, 57 व 58 में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत सभा का आयोजन हुआ जिसके पश्चात वार्ड के प्रत्येक घर घर जाकर कार्यकर्ताओं ने आमजन को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन बेबी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा से बड़ी सफलता मिली है। अब कांग्रेस पार्टी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के जरिए देशभर में सीधे जनता से जुड़ रही है। कार्यकर्ता राजस्थान के प्रत्येक जिले में घर-घर पहुच रहे है।  उन्होने कहा कि गहलोत सरकार ने आमजन को बिजली, चिकित्सा, शिक्षा सहित हर मूलभूत सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करवाई है इसी के साथ साथ जिले में बेटियों के लिए राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजकीय मेडिकल कॉलेज, राजकीय एग्रीकल्चर कॉलेज, राजकीय चिकित्सालय सहित अनेकों ऐसी सौगात दी है।
उन्होने दावा किया कि कांग्रेस द्वारा राजस्थान में करवाये गये विकास के आधार पर 2023 में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा ने कहा कि कांग्रेस सरकार एक मात्र ऐसी सरकार है जो गरीब से गरीब तबके के लिए सोचती है और उन्हे हर जनकल्याणी सुविधाएं करवाती है। उन्होने कहा कि बच्चों के शुरूवाती दौर में मानसिक व शारीरिक विकास के लिए विद्यालयों में निःशुल्क दुध पीला रही है और यही नही निःशुल्क गणवेश भी दे रही है। उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार के राजस्थान में आने के बाद राजकीय विद्यालयों के स्तर में बेहद सुधार हुआ है और परिणाम सभी के सामने है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन बेबी ने आमजन को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि गरीब परिवार के माता पिता ने कभी नही सोचा था कि वह अपने बच्चे को अंग्रेजी माध्यम से स्कूल में पढ़ा पायेगे परन्तु प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति के लिए गांव गांव ढाणी ढाणी महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जिसका आज प्रदेश की जनता लाभ ले रही है।
इसी के साथ साथ 10 लाख तक का इलाज फ्री व दवाईयां फ्री भी आमजन को उपलब्ध करवाई जा रही है। ऐसी सोच केवल कांग्रेस सरकार ही सोच सकती है। ऐसी अनेकों योजनाएं है जो कांग्रेस सरकार ने आमजन के लिए चलाई है। कार्यक्रम के अंत में पार्षद रमजान खान ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद देते हुए विश्वास दिलाया कि इस बार पुनः कांग्रेस सरकार रिपीट होगी और पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर पुनः सरकार बनायेगी। मंच का संचालन मनोज सैनी ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।