हनुमानगढ़। जंक्शन में हाउसिंग बोर्ड स्थित वार्ड 6, 7 व 8 में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत सभा का आयोजन हुआ जिसके पश्चात वार्ड के प्रत्येक घर घर जाकर कार्यकर्ताओं ने आमजन को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी, राज्यमंत्री दर्जा पवन गोदारा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन बेबी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा से बड़ी सफलता मिली है। अब कांग्रेस पार्टी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के जरिए देशभर में सीधे जनता से जुड़ रही है। कार्यकर्ता राजस्थान के प्रत्येक जिले में घर-घर पहुच रहे है। उन्होने कहा कि गहलोत सरकार ने आमजन को बिजली, चिकित्सा, शिक्षा सहित हर मूलभूत सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करवाई है इसी के साथ साथ जिले में बेटियों के लिए राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजकीय मेडिकल कॉलेज, राजकीय एग्रीकल्चर कॉलेज, राजकीय चिकित्सालय सहित अनेकों ऐसी सौगात दी है। नगरपरिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां ने कहा कि नगरपरिषद में आमजनता ने कांग्रेस को मौका दिया जिसका परिणाम है कि सभापति गणेशराज बंसल के नेतृत्व में शहर में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए है।
उन्होने कहा कि हनुमानगढ़ शहर को मिनी चण्डीगढ़ का स्वरूप मिल चुका है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री पवन गोदारा ने कहा कि कांग्रेस सरकार एक मात्र ऐसी सरकार है जो गरीब से गरीब तबके के लिए सोचती है और उन्हे हर घर तक जनकल्याणकारी सुविधाए उपलब्ध करवाती है। उन्होने कहा कि बच्चों के शुरूवाती दौर में मानसिक व शारीरिक विकास के लिए विद्यालयों में निःशुल्क दुध पीला रही है और यही नही निःशुल्क गणवेश भी दे रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन बेबी ने आमजन को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि गरीब परिवार के माता पिता ने कभी नही सोचा था कि वह अपने बच्चे को अंग्रेजी माध्यम से स्कूल में पढ़ा पायेगे परन्तु प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति के लिए गांव गांव ढाणी ढाणी महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जिसका आज प्रदेश की जनता लाभ ले रही है। पार्षद मदन बाघला ने कहा कि कांग्रेस सरकार की बदौलत ही आमजन को 10 लाख तक का इलाज फ्री व दवाईयां फ्री भी आमजन को उपलब्ध करवाई जा रही है।
ऐसी सोच केवल कांग्रेस सरकार ही सोच सकती है। ऐसी अनेकों योजनाएं है जो कांग्रेस सरकार ने आमजन के लिए चलाई है। कार्यक्रम के अंत में पार्षद श्यामसुन्दर झंवर व पार्षद गुरदीप चहल ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद देते हुए विश्वास दिलाया कि इस बार पुनः कांग्रेस सरकार रिपीट होगी और पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर पुनः सरकार बनायेगी। इस मौके पर नगरपरिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवां, पार्षद गुरदीप चहल, पार्षद श्यामसुन्दर झंवर ,पार्षद मदन बाघला, हेतराम गोदारा, मनमोहन सोनी, इशाक चायनाण, डिप्टी सिंगला, अशोक सिंघल, सुशील बागड़ी, सोमदत्त शर्मा, मोहन गोदारा, संदीप सैनी, रिछपाल सिंह मान, सुरेन्द्र शर्मा, प्रकाश कुमार, काकू, अशोक, सुरेश शर्मा, दिनेश सहारण, लोकेश कुमार, अजय यादव, वंदना शर्मा, उर्मिला देवी, ललित सोनी सहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।