श्रीमद् भागवत कथा की तैयारी को लेकर हुई बैठक 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर को होगा आयोजन

0
203

हनुमानगढ़। स्व. श्री वैद्य रावतराम पारीक व स्व. श्रीमती चावली देवी की स्मृति में उनके पुत्र पुरुषोत्तम दत्त पारीक परिवार द्वारा हिसारिया चौक पर शनि मंदिर के पास श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य आयोजन दिनांक 5 अक्टूबर गुरुवार से 11 अक्टूबर बुधवार तक होने जा रहा है। जिसको लेकर श्री सुंदरकांड मित्र मंडल समिति सिद्धेश्वर धाम के सदस्यों द्वारा बैठक का आयोजन श्री सिद्धेश्वर धाम में हुआ। गुरुवार 5 अक्टूबर को नगर पालिका मंदिर से हिसरिया चौक कथा स्थल तक शोभा यात्रा निकालने की तैयारी पर चर्चा की तथा अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई।

आयोजन के तहत व्यास पीठ पर  ब्रह्मचारी संत श्री गोविंद दास जी महाराज ऋषिकेश वालों के मुखारविंद से प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक भागवत पुराण कथा। प्रतिदिन प्रातः 5रू00 बजे से 6रू00 बजे तक नित्य स्तुति, गीता पाठ, दिव्य प्रवचन तथा प्रातः 6रू00 बजे से 6रू30 तक प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। कथा पंडाल में मनीष सांवरिया आर्ट ग्रुप द्वारा सुंदर-सुंदर सचेतन झांकियां व प्रसंगों का प्रदर्शन किया जाएगा। मित्र मंडल के प्रचारक संजय पारीक ने बताया हिसारिया चौक पर यह कथा प्रथम बार होने जा रही है इसको लेकर आसपास के सभी मोहल्ले में बहुत उत्साह का माहौल है। और सभी मोहल्ले वासी बड़े उत्साहित रूप से कार्यक्रम में भाग लेने की इच्छुक है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।