हनुमानगढ़। धर्म प्रचार कमेटी, सर्व समाज, सभी गुरुद्वारों की प्रबंध कमेटी व समूह साधसंगत की बैठक रविवार को गुरुद्वारा गुरू नानकसर प्रेम नगर में धर्मप्रचार कमेटी के सभापति राजेन्द्र सिंह खालसा की अध्यक्षता में हुई । बैठक में सभी समाज,सभी गुरुद्वारों की प्रबंध कमेटी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । इस मौके पर गुरुद्वारा गुरू नानकसर प्रेमनगर के प्रधान बलकरन सिंह ढिल्लो ने कहा कि आने वाली 26 दिसंबर 2022 को चार साहिब यादों का शहीदी दिवस को समर्पित दिहाड़ा सभी साथ संगत के सहयोग से टाउन की नई धान मंडी,बैंक ऑफ़ बडौदा के पास डी ब्लाक सैड में बड़ी ही धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया जाना है। जिसके लिए आज बैठक बुलाई गई है इसमें सभी ने अपने विचार व सुझाव रखे । जिस पर नई धान मंडी को खाली करवाने के लिये कृ.उ.म. समिति के सचिव को मिलकर शैड खाली करवाने के लिये भगवान सिंह खुड़ी को जिम्मेदारी दी है, शैड व आस पास सफाई कि व्यवस्था पार्षद प्रेम मेघवाल,जोड़ाघर के व्यवस्था पीन्दर सिंह,पानी कि व्यवस्था लयाकत जी, ऐतिहासिक,धार्मिक पुस्तको कि स्टाल कि वयवस्था जसवीर सिंह ईन्द्रा कलोनी व लंगर कि वयवस्था पार्षद महादेव भार्गव को सौपी गई है ।
संस्थाओ को निमंत्रण कि डयूटी बग्गा सिंह जज, अनिल धूड़िया, भगवान सिंह खुड़ी, महादेव भार्गव, प्रदीप ऐरी,मलकित सिंह, मनीपाल सिंह मुत्ती,उमेश वाटस कि लगाई गई है,स्कुल वालो को निमंत्रण बलकरण सिंेह स्कुल गुरूतेग बहादुर,गुरमीत सिंह चावला,टैन्ट व साउड कि वयवस्था भगवान सिंह व नरेन्द्र कुमार, लंगर के सेवादारो कि डयूटी हरदीप सिंह रोडिकपुरिया, जसमीत सिंह बॉबी, रेशम सिंह, विजय अग्रवाल, विनोद वर्मा को दि गई, इस के साथ साथ पार्किग व सुरक्षा कि भी सेवा अन्य को सौपी गई । इस के साथ ही अन्य विषयो पर भी विचार कपूर सिंह, ,अजय मिढ़ा,बलविन्द्र सिंह,संदीप छाबड़ा,सुरजीत सिंह, सरदूल सिंह,हरदीप सिंह रोड़ाकपूरी,विनोद वर्मा,सिकन्दर सिंह,रेशम सिंह मानूका,मोहन सिंह पन्नीवाला,मदन सिंह राठौड़,विजेन्द्र साई पार्षद,जितेन्द्र बठला,अमरपाल सिंह सैनी,मदन पूनिया,लखवीर सिंह सतीपुरा ने अपने अपने विचार रखे ।
सभी ने सभी के विचारो पर सहमति देते हुए इस शहीदी दिहाड़े को पूरी श्रद्धा और विश्वास से मनाने के लिये अलग अलग सौपी गई जुम्मेदारीया पर कार्य करने को कहा, धर्मप्रचार कमेटी इस शहीदी दिहाड़े के लिए प्रचार प्रसार प्रत्येक गाँव गाँव, ढाणी ढाणी व दोनों शहरों में इस का प्रचार करेगी। इस मोके पर धर्मप्रचार कमेटी प्रधान सुरजीत सिंह वजीतपुरिया, जसवीर सिंह,सचिव राम सिंह मुंडा,कोषाध्यक्ष जगदीश सिंह मुत्ति ,उपप्रधान जसवीर सिंह, प्रकाश सिंह, जीत सिंह, बलविंदर सिंह, हरमीत सिंह मीरा कॉलोनी, आदि उपस्थित रहे । इस मौके पर गुरुद्वारा गुरुनानकसर प्रेम नगर के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लो ने बताया गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी, सर्व समाजा दे प्रतिनिधि अते इलाके दे गणमान्य नागरिका से अपील की है कि 26 /12 /2022 दिन सोमवार नू माता गुजर कौर अते चार साहिब जादया दा शहीदी दिहाडा अनाज मण्डी हनुमानगढ़ टाउन विखै बड़ी श्रद्धा नाल मनाया जा रहा है जिस विच आप सब समय सिर समागम विच पहुंच के सहयोग करे ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।